(लोकेन्द्र चौधरी)
बिजनौर । बिजनौर पुलिस को एक बड़ी सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब चांदपुर थाना क्षेत्र में एक खण्डर से पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार हुए दोनों बाइक चोरो को जेल भेज दिया है।
बिजनौर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बाइक चोरो को उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया जब दोनों बाइक चोर चोरी की बाइकों को बाजार में बेचने के लिए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चांदपुर क्षेत्र में एक खण्डर की घेराबंदी की जिस पर दोनों शातिर चोरो ने पुलिस टीम को देखकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए दोनों चोरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार हुए दोनों चोरो के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार हुए दोनों बाइक चोरो को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार हुए दोनों चोर विनोद और हेमंत शातिर किस्म के बताए जा रहे है जोकि जनपद बिजनौर के ही रहने वाले हैं और काफी समय से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
0 comments:
Post a Comment