* धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के दो दर्जन से अधिक मामले है दर्ज
* लखनऊ पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
(रूबी सिद्दकी )
नई दिल्ली / लखनऊ । धोखाधड़ी के आरोपी अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने डिटेन कर लिया है। माना जा रहा है कि दोनों लंदन भागने के फिराक में थे। राजधानी के एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस की ओर से जारी लुकआउट नोटिस के बाद की गई है। आपको बता दे कि धोखाधड़ी के लगभग दो दर्जन मामले प्रणव अंसल के खिलाफ दर्ज हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार लगातार दर्ज हो रहे मामलों और आरोपियों के देश छोड़ने की बढ़ती परम्पराओ और आशंकाओं के चलते लखनऊ एसएसपी कलानिधी नैथानी ने यह लुकआउट नोटिस जारी करवाया था।
लंदन भागने का था प्लान
प्रणव अंसल रविवार को लंदन भागने वाला था लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ़्तार कर लिया। बताया जा रहा कि लखनऊ पुलिस की ओर से जारी लुकआउट नोटिस से प्रणव अंजान था। वह एयर इंडिया की एआई 161 फ्लाइट से लंदन रवाना होने वाला था।
0 comments:
Post a Comment