*शराब फैक्ट्रियों के विरोध में चल क्रमिक अनशन का आज 25 वा दिन।
हरिद्वार।देवभूमि सिविल सोसायटी (हिमालय)के द्वारा देवपुरा चौराहे हरिद्वार में चल रहे क्रमिक अनशन के 25 वे दिन 26 सितंबर 2019 को सायं 4:00 बजे हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन के साथ गंगाजल हाथ में लेकर के गंगा किनारे उत्तराखंड में खुल रही शराब फैक्ट्रियों को बंद करने के लिए देवभूमि सिविल सोसायटी (हिमालय) व सहयोगी संगठनों द्वारा लिया जाएगा संकल्प और निकाली जाएगी ढोल,मजीरो, कीर्तन,भजन के साथ उत्तराखंड सरकार को जगाने के लिए देवपुरा चौराहे तक पैदल यात्रा।
भारत साधु समाज,शिवसेना हरिद्वार, सामाजिक सेना,परशुराम सेना,हिंदू रक्षा सेना,युवा हिंदू सेना,श्री ब्राह्मण सभा,चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन,महिला अधिकार संगठन, एवं समस्त उत्तराखंड वासी।
0 comments:
Post a Comment