भारी लापरवाही से चल रहे भूमिगत लाइनों के कार्यो की जांच करें मुख्यमंत्री - सुनील सेठी
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भूमिगत लाइनों के चल रहे कार्यो में अनिमियताओ , लापरवाही को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनधिमण्डल ने हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ।सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि हरिद्वार में भूमिगत बिजली लाइनों के कार्यो की जांच की जाये इससे शहरवासियों , व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।क्योकि मापदंडों के विपरीत और मोनिटरिंग के अभाव में चल रहे कार्यो पर भारी लापरवाही बरती जा रही है। जगह जगह पानी की लाइनों को तोड़ा जा रहा है जिससे पानी की बर्बादी के साथ साथ जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।बड़े बड़े गड्डो को भरते समय मिट्टी को खानापूर्ति के लिए डालकर ढक दिया जा रहा है जिससे भारी वाहन के गड्डो में फसने ओर चोटिल होने की सम्भावनाये बढ़ गई है । भूमिगत लाइनों के लिए सड़क किनारे बनाये जा रहे कनेक्शन पोइंट को किनारे से दूरी पर बनाकर सड़को को संकरा किया जा रहा है ।
पानी , सीवर की लाइनों के साथ बिजली लाइनों में ज्यादा गैप नही रखा जा रहा जो भविष्य के लिए नुकसान दायक है बिना किसी आकलन ओर मनमर्जी कार्य की वजह से हरिद्वारवासियो को वर्तमान के साथ साथ भविष्य में भूमिगत लाइनों के लापरवाही ढंग से हो रहे कार्यो की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ेगी । मायापुर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर इसी ढंग से कार्यरत संस्था कार्य करती रही तो हरिद्वार मैं ये परियोजना फेल साबित हो जाएगी। जिस प्रकार पूर्व में महाकुंभ में डाली गई सीवर लाइन आज तक सफल नही हो पाई उसी प्रकार इस परियोजना का हाल होगा। इसलिए मुख्यमंत्री से हम मांग करते है कि वो भूमिगत लाइनों के कार्यो को जांच कमेटी के साथ साथ निरीक्षण कमेटी बनाकर सुनियोजित तरीके से शहरहित में कार्य करवाये अन्यथा सिर्फ पैसों की बर्बादी ओर जनता को परेशान होने के अलावा इस परियोजना का लाभ हरिद्वार वासियो को मिलेगा। ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से जिला सचिव प्रीतकमल शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष पंकज ममगाई,रवि बाबू शर्मा,राहुल चौहान, दीपक पांडेय, मनोज कुमार आदित्य, रमन सिंह, पंकज माटा, योगेश अरोड़ा,राजेश शर्मा,गणेश शर्मा,भूदेव शर्मा, राजेश कुमार, राजकुमार , सुशील रोहेला, आदि उपस्थित रहे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
पानी , सीवर की लाइनों के साथ बिजली लाइनों में ज्यादा गैप नही रखा जा रहा जो भविष्य के लिए नुकसान दायक है बिना किसी आकलन ओर मनमर्जी कार्य की वजह से हरिद्वारवासियो को वर्तमान के साथ साथ भविष्य में भूमिगत लाइनों के लापरवाही ढंग से हो रहे कार्यो की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ेगी । मायापुर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर इसी ढंग से कार्यरत संस्था कार्य करती रही तो हरिद्वार मैं ये परियोजना फेल साबित हो जाएगी। जिस प्रकार पूर्व में महाकुंभ में डाली गई सीवर लाइन आज तक सफल नही हो पाई उसी प्रकार इस परियोजना का हाल होगा। इसलिए मुख्यमंत्री से हम मांग करते है कि वो भूमिगत लाइनों के कार्यो को जांच कमेटी के साथ साथ निरीक्षण कमेटी बनाकर सुनियोजित तरीके से शहरहित में कार्य करवाये अन्यथा सिर्फ पैसों की बर्बादी ओर जनता को परेशान होने के अलावा इस परियोजना का लाभ हरिद्वार वासियो को मिलेगा। ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से जिला सचिव प्रीतकमल शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष पंकज ममगाई,रवि बाबू शर्मा,राहुल चौहान, दीपक पांडेय, मनोज कुमार आदित्य, रमन सिंह, पंकज माटा, योगेश अरोड़ा,राजेश शर्मा,गणेश शर्मा,भूदेव शर्मा, राजेश कुमार, राजकुमार , सुशील रोहेला, आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment