* खेल महाकुम्भ आयोजन की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी ने की बैठक।
* जब उप जिलाधिकारी हुई बैठक के दौरान नाराज।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। खेल महाकुम्भ आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक रोशनाबाद सभागार में नोडल विभाग खेल कूद विभाग, प्रांतिय रक्षक दल, शिक्षा तथा ब्लााॅक विकास अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गयी। बैठक उप जिलाधिकारी श्रीमती कुश्म चैहान ने की। प्रांतिय रक्षक दल अधिकारी रमेश आर्य, जिला क्रिड़ा अधिकारी सुनील डोभाल ने शासन प्राप्त दिशा निर्देशों से न्याय पंचायत स्तर पर खेल कुम्भ के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा ब्लाॅक स्तर पर बीडीओ को अवगत कराया।
श्रीमती चैहान ने निर्धारित तिथि 25 नवम्बर से खेलों की शुरूआत ससमय किये जाने तथा पंजिकरण फार्म पर्याप्त संख्या में सभी आयोजकों तक पहुचाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग खेल आयोजन के प्रति लापरवाही ने बरते। सभी आपस में सहयोग और समन्वय बनाकर आयोजन को सम्पन्न करायें। आयोजन में सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था के लिए नोडल विभाग की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी तथा चिकित्सा विभाग को तैयारी के लिए पत्र प्रेषित कर दिया जाये।
इस दौरान अपनी नाराजगी दर्ज करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों स्तर पर तकनीकी समितियों की बैठक अनिवार्य रूप से 23 नवम्बर को कर ली जाये। क्योकि आज 20 तारीख हो चुकी है बस तीन दिन शेष है। दिशा निर्देशों के पालन तथा की जा रही गतिविधियों की सही जानकारी सभी को मिले इसके लिए खेल महाकुम्भ वाट्सप ग्रुप बना कर हर दिन की जानकारी साझा की जाये।तकीनीकी समिति का विशेष कार्य है कि वह प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करनेे वाले खिलाड़ियों के अतिरिक्त बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का भी चयन किया जाये।
बैठक में खेलों के आयोजन तथा पुरस्कार धनराशि आवंटन की जानकारी देते हुए श्रीमती कुश्म चैहान ने बताया यह धनराशि दो दिनों समस्त स्तर पर आयोजको को प्रेषित कर दी जायेगी।
* जब उप जिलाधिकारी हुई बैठक के दौरान नाराज।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
श्रीमती चैहान ने निर्धारित तिथि 25 नवम्बर से खेलों की शुरूआत ससमय किये जाने तथा पंजिकरण फार्म पर्याप्त संख्या में सभी आयोजकों तक पहुचाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग खेल आयोजन के प्रति लापरवाही ने बरते। सभी आपस में सहयोग और समन्वय बनाकर आयोजन को सम्पन्न करायें। आयोजन में सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था के लिए नोडल विभाग की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी तथा चिकित्सा विभाग को तैयारी के लिए पत्र प्रेषित कर दिया जाये।
इस दौरान अपनी नाराजगी दर्ज करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों स्तर पर तकनीकी समितियों की बैठक अनिवार्य रूप से 23 नवम्बर को कर ली जाये। क्योकि आज 20 तारीख हो चुकी है बस तीन दिन शेष है। दिशा निर्देशों के पालन तथा की जा रही गतिविधियों की सही जानकारी सभी को मिले इसके लिए खेल महाकुम्भ वाट्सप ग्रुप बना कर हर दिन की जानकारी साझा की जाये।तकीनीकी समिति का विशेष कार्य है कि वह प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करनेे वाले खिलाड़ियों के अतिरिक्त बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का भी चयन किया जाये।
बैठक में खेलों के आयोजन तथा पुरस्कार धनराशि आवंटन की जानकारी देते हुए श्रीमती कुश्म चैहान ने बताया यह धनराशि दो दिनों समस्त स्तर पर आयोजको को प्रेषित कर दी जायेगी।
0 comments:
Post a Comment