(ब्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान
रामनगर। हाथियों के झुंड ने वाहनों के बाद अब वन विभाग के चेक पोस्ट पर हमला करना शुरू कर दिया है। वन कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने जब पटाखे फोड़े तब हाथी जंगल को भागे। रामनगर की सीमा से सटे जनपद अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान में हाथियों का झुंड कोसी नदी से पानी पीकर सीटीआर के जंगल की ओर जा रहा था। लेकिन ट्रैफिक होने की वजह से वह हाइवे पार नहीं कर पाए। इस उन्होंने अल्मोड़ा वन प्रभाग के चेक पोस्ट पर अपना गुस्सा निकाला। हाथियों को आता देख वनकर्मी वहां से भाग निकले। हाथियों ने चैकी की दीवार तोड़ कर वहां काफी उत्पात मचाया। एक घण्टे तक हाथी वहीं खड़े रहे। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पटाखे फोड़े और शोर मचाया। इसके बाद हाथी सीटीआर के जंगल की ओर गए। बताया जा रहा है कि चेक पोस्ट में वनकर्मी खाना बनाने के लिए आटा गूंथ रहे थे। आटे की महक से हाथी उस ओर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने चैकी पर हमला किया। मोहान रेंजर ने बताया की हमले की जानकारी ली जा रही है। वन बीट अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि चेक पोस्ट में चंदन पवार और दर्शन सिंह खाना बनाने कि तैयारी कर रहे थे। तभी 17 हाथियों के झुंड ने लकड़ी का तख्त, रजाई गद्दे फाड़कर सामान तहस नहस कर दिया। सीटीआर की मंदाल रेंज से वनकर्मियों को बुलाया गया। उन्होंने हवाई फायरिंग की व ग्रामीणों ने आतिशबाजी की। एक घण्टे बाद ही हाथी वहां से गए। उन्होंने बताया कि हाथियों से करीब एक लाख रुपये का नुकसान का आंकलन किया गया है।
0 comments:
Post a Comment