सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने लगाया उत्तराखंड को बदनाम करने की साजिश का आरोप
कहा चैंपियन की भर्ती अखाड़ा परिषद अध्यक्ष वी उत्तराखंड को कर रहे बदनाम
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार । अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी किस प्रकार के संत है ,समझ से परे है। यह कहते हैं कि पहाड़ पर लोग शराब पीते हैं ।यह झूठ बोलते हैं पहाड़ को बदनाम करते हैं ।खुद धर्म का धंधा करते हैं लोगों के साथ छल कपट और ठगी करते हैं।यह आरोप सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने लगाए हैं।
जेपी बडोनी का आरोप है कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष सरकार की दलाली करते हैं ।बूचड़ खाने और शराब खाने के पैरों कारी करते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड न्याय मंच सशक्त रूप से इनकी दूषित मानसिकता के विरुद्ध खड़ा होगा। यह भी चैंपियन की भांति उत्तराखंड वालों को बदनाम करने की कूट रचित साजिश रच रहे है। इनके विरुद्ध मां गंगा आवाहन अखाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगा। इनको किसी प्रकार का हक नहीं है की यह कहे कि उत्तराखंड वासी शराब पीते हैं ।
अगर उत्तराखंड वासी शराब पिएंगे तो क्या सरकार वहीं पर घर घर कारखाने लगाएगी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी से पूछना चाहता हूं,कि ब्रिटिश काल से हरिद्वार सीमा में जहां पर आप निवास करते हैं। पूर्ण रूप से शराब और शिकार शिकार को प्रतिबंध किया गया है फिर भी यहां पर होम डिलीवरी शिकार की हो रही है और शराब की हो रही है इन्हें धन धर्म रक्षा का कोई ज्ञान नहीं है केवल धर्म का चोला ओढ़ कर के धर्म का धंधा कर रहे हैं उन्हें नरेंद्र गिरी सचेत हो जाएं कि भविष्य में उत्तराखंड के परिपेक्ष में आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप उत्तराखंड के जनमानस के प्रति उनकी भावनाओं को आहत करें ऐसे दूषित मानसिकता वाले संत के विरुद्ध सशक्त अभियान खड़ा किया जाए
0 comments:
Post a Comment