Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 16 July 2019

मां गंगा आवाहन अखाड़ा आखिर क्यों कराएगा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा? पढ़ें पूरी खबर

सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने लगाया उत्तराखंड को बदनाम करने की साजिश का आरोप
कहा चैंपियन की भर्ती अखाड़ा परिषद अध्यक्ष वी उत्तराखंड को कर रहे बदनाम
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार । अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी किस प्रकार के संत है ,समझ से परे है। यह कहते हैं कि पहाड़ पर लोग शराब पीते हैं ।यह झूठ बोलते हैं पहाड़ को बदनाम करते हैं ।खुद धर्म का धंधा करते हैं लोगों के साथ छल कपट और ठगी करते हैं।यह आरोप सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने लगाए हैं।
जेपी बडोनी का आरोप है कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष सरकार की दलाली करते हैं ।बूचड़ खाने और शराब खाने के पैरों कारी करते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड न्याय मंच सशक्त रूप से इनकी दूषित मानसिकता के विरुद्ध खड़ा होगा। यह भी चैंपियन की भांति उत्तराखंड वालों को बदनाम करने की कूट रचित साजिश रच रहे है। इनके विरुद्ध मां गंगा आवाहन अखाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगा। इनको किसी प्रकार का हक नहीं है की यह कहे कि उत्तराखंड वासी शराब पीते हैं ।

अगर उत्तराखंड वासी शराब पिएंगे तो क्या सरकार वहीं पर घर घर कारखाने लगाएगी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी से पूछना चाहता हूं,कि ब्रिटिश काल से हरिद्वार सीमा में जहां पर आप निवास करते हैं। पूर्ण रूप से शराब और शिकार शिकार को प्रतिबंध किया गया है फिर भी यहां पर होम डिलीवरी शिकार की हो रही है और शराब की हो रही है इन्हें धन धर्म रक्षा का कोई ज्ञान नहीं है केवल धर्म का चोला ओढ़ कर के धर्म का धंधा कर रहे हैं उन्हें नरेंद्र गिरी सचेत हो जाएं कि भविष्य में उत्तराखंड के परिपेक्ष में आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप उत्तराखंड के जनमानस के प्रति उनकी भावनाओं को आहत करें ऐसे दूषित मानसिकता वाले संत के विरुद्ध सशक्त अभियान खड़ा किया जाए
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News