डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ नामांकन रूम के बाहर प्रदेश के मुखिया (मुख्यमंत्री )त्रिवेन्द्र सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ,सहित कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन भी रहे साथ | ऐसे मौके पर इन सभी का साथ होना एक शुभ संकेत देता है | वही अभी तक आ रही सभी सम्भावनाओ पर भी विराम लगता है | गौर तलब है कि चुनाव घोषणा से पूर्ब खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को बाहरी प्रत्यासी कह भारी विरोध करते हुए अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी | पर ऐसा क्या हुआ कि कुंवर प्रणव चैम्पियन आखिरी वक्त में उनके साथ नज़र आये ?इस एक यक्ष प्रश्न है | और आप सभी विचार कीजिये कि आखिर मज़बूरिया रही होंगी चैम्पियन के साथ | | खैर आप ही इन तस्वीरो को देख कर अपना अंदाजा लगाए |
Monday, 25 March 2019
Home »
Haridwar
,
Uttarakhand
» निशंक के साथ आखिर कौन -कौन रहा नामांकन रूम बाहर तक ?जानने के लिए देखे
0 comments:
Post a Comment