Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 7 May 2019

केदारधाम में व्यवस्थाएं दुरूस्त, 9 मई को खुलेंगे केदार धाम के कपाट,यात्रियों की सुविधा के लिएलगाये जायेंगे पैराफिट

-प्रशासन स्तर पर यात्रा तैयारियां पूरी
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। नौ मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं और प्रशासन यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। धाम में बर्फवारी के कारण काफी चुनौतियां थी, जिनसे निपटा जा चुका है। अब धाम में व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई हैं और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी। 
जिलाधिकारी  मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि केदार बाबा के कपाट नौ मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे। प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में पांच हजार यात्रियों की रहने की व्यवस्था कर दी गयी है और छानी व लिनचैली में ढाई हजार यात्रियों की रहने व्यवस्था की गयी है। बर्फवारी की वजह से रहने की व्यवस्थाएं देरी से हुई है। गढ़वाल मण्डल ने अपनी ह्ट्स को ठीक कर लिया है तो स्थानीय व्यापारियों ने टेंट लगाये हैं, जिनका लाभ तीर्थयात्रियों को मिलेगा। बताया कि धाम में सौ कुंतल लकड़ी अलाव के लिए पहुंच गयी है। बर्फवारी और ठंड का प्रकोप ज्यादा होने के कारण अलाव की संख्या बढा दी गयी है। मुख्य पड़ावों में स्वास्थ्य विभाग एवं सिक्स सिग्मा की टीम अपनी सेवायंे देने के लिए तैयार हंै। इस बार मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। सिग्स सिग्मा संस्था की ओर से चिकित्सकों की टीम तैनात की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष केदार, तुंगनाथ व मद्महेश्वर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि धाम में कम्युनिकेशन की सुविधाएं भी बहाल कर दी गयी हैं, जिसका ट्रायल भी हो चुका है। तीर्थयात्रियों को बाबा के दरबार में फोर-जी सर्विस मिलेगी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रोजेक्ट के तहत राजमार्ग से कटिंग का मलबा हटा लिया गया है। रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड तक सड़क को साफ कर लिया है। राजमार्ग की चैड़ाई बढ़ाई गयी है।
यात्रियों की सुविधा के लिए पैराफिट लगाये जायेंगे। धूल से बचने के लिए राजमार्ग पर पानी का छिंड़काव करने को कहा गया है। डेंजर जोन वाले स्थानों पर लैंड स्लाइड होने की स्थिति में एसडीआरएफ व पुलिस के जवान तीर्थयात्रियों की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अल्टरनेट रास्तों को भी तैयार रखा गया है, जिससे राजमार्ग के घंटों बंद होेने की दिशा में तीर्थयात्रियों की आवाजाही अन्य मार्गों से कराई जा सके। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हरेक सुविधाएं दी जायेंगी, जिससे वे यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जांय। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News