(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार - परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा आज प्रातः भूपतवाला छेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान 5 निजी वाहनों को निरुद्ध किया गया।ये पांचो वाहन निजी वाहन का व्यावसायिकप्रयोग कर रहे थे, जबकि निजी वाहन का किराये के रूप में व्यावसायिक प्रयोग नही किया जा सकता है।इन 5 वाहनों में से एक वाहन जिसमे बड़े शब्दों में भारत सरकार लिखा हुआ था,रोक कर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह भी 18000 रुपये में चार धाम हेतु बुक की गयी है।
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन)सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि निजी वाहन का व्यावसायिक प्रयोग किया जाना गैर कानूनी है।यात्रियों से अनुरोध है कि वो वाहन को किराये में लेने से पूर्व जांच ले कि जो वाहन उनको उपलब्ध कराई जा रही है वो टैक्सी है या नही।टैक्सी वाहन की पहचान पीली प्लेट में काले रंग से नम्बर अंकित हों अन्यथा चेकिंग के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अभियान निरंतर चलाया जायेगा।उन्होंने बताया की भारत सरकार लिखी गाड़ी सोदान सिंह c /o पवन श्यामपुर ,हरिद्वार के नाम पर रजिस्टर्ड है | सुरेंद्र कुमार के अनुसार चालक द्वारा भारत सरकार लिखे जाने को लेकर कोई सकारात्मक जबाब नहीं दे सका |उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जो भी निजी वाहन व्यावसायिक रूप में संचालित करते हुए
पाये जाएंगे उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
हरिद्वार - परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा आज प्रातः भूपतवाला छेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान 5 निजी वाहनों को निरुद्ध किया गया।ये पांचो वाहन निजी वाहन का व्यावसायिकप्रयोग कर रहे थे, जबकि निजी वाहन का किराये के रूप में व्यावसायिक प्रयोग नही किया जा सकता है।इन 5 वाहनों में से एक वाहन जिसमे बड़े शब्दों में भारत सरकार लिखा हुआ था,रोक कर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह भी 18000 रुपये में चार धाम हेतु बुक की गयी है।
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन)सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि निजी वाहन का व्यावसायिक प्रयोग किया जाना गैर कानूनी है।यात्रियों से अनुरोध है कि वो वाहन को किराये में लेने से पूर्व जांच ले कि जो वाहन उनको उपलब्ध कराई जा रही है वो टैक्सी है या नही।टैक्सी वाहन की पहचान पीली प्लेट में काले रंग से नम्बर अंकित हों अन्यथा चेकिंग के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अभियान निरंतर चलाया जायेगा।उन्होंने बताया की भारत सरकार लिखी गाड़ी सोदान सिंह c /o पवन श्यामपुर ,हरिद्वार के नाम पर रजिस्टर्ड है | सुरेंद्र कुमार के अनुसार चालक द्वारा भारत सरकार लिखे जाने को लेकर कोई सकारात्मक जबाब नहीं दे सका |उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जो भी निजी वाहन व्यावसायिक रूप में संचालित करते हुए
पाये जाएंगे उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment