11 मई को गृहे-गृहे गंगा जन जागरण अभियान चलायेगा गायत्री परिवार
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | शांतिकुंज परिवार पतित पावनी गंगा को निर्मल व अविरल बनाये रखने के लिए चलाये जाने वाले निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत गंगा सप्तमी यानी 11 मई को गृहे गृहे जनजागरण कार्यक्रम चलायेगा। इस दिन गायत्री परिवार के स्वयंसेवक दो-दो की टोली में गंगा किनारे बसे अनेक शहरों-कस्बों में घर-घर जाकर उन्हें गंगा को स्वच्छ बनाये रखने वकूड़ा निस्तारण के लिए सचेत करेगा। वहीं शांतिकुंज के स्वयंसेवक हरिपुर कलाँ से लेकर हरिद्वार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जायेग। शांतिकुंज से पाँच सौ भाई-बहिनों की टोली दो-दो की संख्या में निकलेगी। एक टोली करीब बीस घरों में सम्पर्क करेगी। ये टोली गंगा सप्तमी की बधाई के देने के साथ निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत उन्हें गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील भी करेगी। इसके साथ ही सद्बुद्धि प्रदात्री वेदमाता गायत्री व सत्कर्म की प्रेरणा देने वाला यज्ञ के विषय में भी जानकारी देगी। यहक्रम प्रातः ८ बजे से प्रारंभ हो जायेगा।
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि इस अभियान से लोगों को व्यक्तिगत रूप से जोड़ा जायेगा और उन्हें गंगा के निकट निवास के लाभों सेभी अवगत कराया जायेगा। यह अभियान हरिद्वार के अलावा अनेक शहरों में भी चलायेगा जायेगा। अभियान की जानकारी देते हुए शांतिकुंज रचनात्मक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्रीकेदार प्रसाद दुबे ने बताया कि गंगा किनारे रहने के कारण हमारी भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। गंगा को निर्मल, स्वच्छ व अविरल बनाये रखने वाले अभियान में बढ़-चढ़करभागीदारी करने हेतु भावभरा सहयोग की अपील किया जायेगा। मुझे लगता है कि हरिद्वार जैसे पवित्र नगरी में रहने वाले भाई-बहिन, व्यापारी, अधिकारी, युवा जागरूक होंगे, तोवे और कई लोगों को सजग कर पायेंगे।
0 comments:
Post a Comment