Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 21 February 2020

क्या आप जानते है कि आपका पैन कार्ड नागरिकता प्रमाणित करने का दस्तावेज नहीं है ! क्या है PAN और आखिर कहां इसका इस्तेमाल है जरूरी ? जाने

Pan Card देश में हर टैक्सपेयर्स के पास  होता है ,लेकिन इसका इस्तेमाल कहाँ -कहाँ किया जा सकता है।  इसके बारे में बहुत काम लोगो को पता होता है। तो आइये जानते है Pan Card और कहाँ -कहाँ इसका इस्तेमाल है जरुरी।
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नई दिल्ली। क्या आप जानते है कि आपका पैन कार्ड  नागरिकता प्रमाणित करने का दस्तावेज नहीं है। नहीं जानते है ना। तो आइये हम आपको बताते है कि क्या है इसकी सच्चाई।  गुवाहाटी हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि पैन कार्ड  किसी व्यक्ति की नागरिकता प्रमाणित करने के दस्तावेज नहीं हैं।  कोर्ट ने यह फैसला एक महिला की याचिका को खारिज करते हुए दिया। पैन कार्ड  किन-किन कामों में इस्तेमाल होता है, इसके बारे में शायद आपको जानकारी न हो।  PAN Card देश में हर टैक्सपेयर्स के पास होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया जाता है।  इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।  आइए जानते हैं क्या है PAN और कहां इसका इस्तेमाल है जरूरी। 
क्या है पैन कार्ड?
इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) जारी किया जाता है. यह 10-डिजिट का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है. पैन कार्ड व्यक्ति, फर्म, कंपनी, व्यक्तियों का संगठन, व्यक्तिगत निकाय, हिंदू अविभाजित परिवार, सहकारी समिति, सरकारी एजेंसियां, आर्टिफिशियल न्यायिक व्यक्ति, स्थानीय प्राधिकरण, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, ट्रस्ट और टैक्सपेयर्स के लिए आवश्यक है.

इन कामों के लिए PAN कार्ड है जरूरी
>> इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में
पैन नंबर का इस्तेमाल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के दौरान होता है।  आईटीआर फाइल करने में पैन कार्ड जरूरी है। 
>> बैंक अकाउंट खोलने में
अगर आप किसी बैंक में अकाउंट ओपन कराते हैं तब आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।  किसी बैंक में अकाउंट चाहे सेविंग हो या करेंट, पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।  साथ ही अगर आप किसी बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको पैन कार्ड देना होगा। 

>> गाड़ी खरीदने या बेचने में
अगर आप 5 लाख रुपये से अधिक कीमत में गाड़ी खरीद रहे हैं या पुरानी कार या गाड़ी की बिक्री करते हैं तब आपको पैन कार्ड डिटेल देना होता है। 

>> निवेश करने में
टाइम डिपॉज़िट के अलावा बैंकिंग कंपनी के साथ किसी भी अकाउंट खोलने के लिए जिसमें किसी भी वित्तीय वर्ष के दौरान 50,000 रुपये से अधिक की राशि जमा करने या 5,00,000 रुपये से अधिक की कुल राशि के लिए पैन कार्ड आवश्यक है। 

>> बीमा प्रीमियम जमा करने में
बीमाधारक को किसी भी वित्तीय वर्ष में 50,000 रु. से अधिक की राशि प्रीमियम के रूप में जीवन बीमा के भुगतान के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत है। 

>> प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने में
5 लाख रुपए या उससे ज्यादा कीमत की अचल संपत्ति के खरीदने और बेचने में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। 
Share:

1 comment:

  1. Still, the video games right here boast top-notch quality, developed by industry-leading 바카라 사이트 providers corresponding to Betsoft, Rival, and RTG. There are round 120 casino video games in total, including slots, desk video games, live vendor video games, and video poker. Canadian players want to play multiple or two related video games; they want selection. We discovered the best on-line Canadian casinos by comparing available slots.

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News