Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday 20 December 2019

राज्य अतिथियों के लिए हरिद्वार में खुला अटल बिहारी वाजपेई राज्य अतिथिगृह।आखिर क्या है व्यवस्था ? जाने

* देहरादून में स्थित बीजा गेस्ट हॉउस की तरह हरिद्वार जिला प्रशासन का नहीं कोई इस पर नियंत्रण।
* अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथिगृह मायापुर हरिदार का आवंटन बीजापुर गेस्ट हॉउस नियमावली के अनुसार। 
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार / देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में अतिथियों के आगमन पर खास कर देवभूमि में प्रवास के लिए अब किसी भी प्रकार की दिक्क्त नहीं आने वाली ,क्योकि सालो से निर्मित होने के बाद से अपने खुलने की राह देख रहे अतिथि गृह को गत 16 दिसम्बर को राज्य अतिथियों के लिए खोल दिया गया। जिसको लेकर राज्य सम्पति विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों सहित समस्त अधिकारियो को सूचित भी किया है,पर इस अतिथि गृह का आवंटन देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हॉउस की तरह राज्य सम्पति अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जबकि देवभूमि हरिद्वार में पहले से मौजूद राज्य अतिथि गृह डामकोठी no . 1 का आवंटन जिलाधिकारी हरिद्वार और राज्य सम्पति अधिकारी देहरादून द्वारा किया जाता रहा है।
आपको बता दे कि 2016 में नगर निगम मायापुर , हरिद्वार में तैयार अतिथि गृह अपने खुलने की राह देख रहा था। अन्तोगत्वा एक लम्बे इंतजार के बाद यह अतिथि गृह उत्तराखण्ड के शहरी विकास मन्त्री और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक के अथक प्रयासों से इसका नाम स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखा गया है।
 
24 कमरों के माध्यम से अत्याधुनिक सुख -सुविधाओं से सुसज्जित इस अतिथि गृह में 4 सूट अतिविशिष्ठ अतिथियों के लिए और 20 रूम  विशिष्ठ अतिथियों के लिए साथ में 52 सिंगल डॉरमेट्री सहित 60 व्यक्तियों की क्षमता वाला बैठक कक्ष ,30 व्यक्तियों के क्षमता वाला प्रतीक्षालय और एक साथ 30 लोगो के लिए डाइनिंग हाल मौजूद है। इस सबके बावजूद एक साथ 50 गाड़ियों के खड़ी करने कि व्यवस्था इसके पार्किंग में है।
12 स्टाफ की मदद से संचालित इस अतिथि गृह में दो लिफ्ट भी लगे है। अटल बिहारी बाजपेई राज्य अतिथि गृह के प्रभारी / व्यवस्थापक के रूप में डामकोठी no -1 के प्रभारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा को बनाया गया है। परन्तु इसका संचालन डामकोठी  no -1 की तरह हरिद्वार जिला प्रशासन के पास ना रहते हुए देहरादून में स्थित बीजा गेस्ट हॉउस की तरह राज्य सम्पत्ति विभाग के पास होगा।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के सचिव अरविन्द सिंह यांकी और अपर सचिव / राज्य सम्पत्ति अधिकारी प्रदीप सिंह रावत द्वारा गत माह इस गेस्ट हॉउस का निरिक्षण करने के उपरांत 16 दिसम्बर को राज्य अतिथियों के लिए खोला गया। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News