नामांकन के अंतिम दिन भाजपा व् कांग्रेस प्रत्यासी ने किया नामांकन
ज्ञान प्रकाश पांडेय
हरिद्वार | लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन के अंतिम दिन दोनों प्रमुख दलों (भाजपा व् कांग्रेस ) के प्रत्यासियो ने गंगा पूजन के साथ ही अपना -अपना नामांकन रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय के नामांकन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल किया |
नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्यासी व् पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सुबह 11 .40 बजे चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया | डॉ निशंक के नामांकन के वक्त उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक नामांकन कक्ष में साथ थे | जबकि नामांकन कक्ष के बाहर डॉ निशंक के साथ सूबे के मुखिया (मुख्यमंत्री )त्रिवेन्द्र सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन भी साथ रहे | ऐसे मौके पर इन सभी का साथ होना एक शुभ संकेत देता है | वही अभी तक आ रही सभी सम्भावनाओ पर भी विराम लगता है | गौर तलब है कि चुनाव घोषणा से पूर्ब खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को बाहरी प्रत्यासी कह भारी विरोध करते हुए अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी | पर ऐसा क्या हुआ कि कुंवर प्रणव चैम्पियन आखिरी वक्त में उनके साथ नज़र आये ?इस एक यक्ष प्रश्न है |
जबकि कांग्रेस के प्रत्यासी भाई अंबरीश कुमार ने भी नामांकन के अंतिम दिन दोपहर 1. 27 बजे निर्धारित प्रपत्रो के चार सेटों में नामांकन दाखिल किया | अंबरीश कुमार के साथ नामांकन के वक्त उनके सबसे नजदीकी और हम राज कहे जाने वाले उत्तराखंड कांग्रेस के पुरोधा डॉ संजय पालीवाल व् इंजिनियर एस पी सिंह शामिल रहे | जबकि तीसरी प्रमुख पार्टी (बसपा )के प्रत्यासी अंतरिक्ष सैनी पहले ही नामांकन क्र चुके है |
इसी के साथ अब चुनावी युद्ध की शुरुआत हो गई | सभी प्रमुख दलों सहित नामांकन करने वाले प्रत्यासी अब वोटरों को रिझाने के लिए एड़ी से चोटी तक दम लगा देंगे |
0 comments:
Post a Comment