(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हरिद्वार संसदीय क्षेत्र मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा, 25-हरिद्वार में 14 टेबल पर 178 बूथ के लिए 13 राउंड की गणना होगी। 26-बीएचईएल में 14 टेबल पर 188 बूथ के लिए 13 राउंड की गणना होगी। 27-ज्वालापुर में 08 टेबल पर 144 बूथ के लिए 18 राउंड की गणना होगी। 28-भगवानपुर में 08 टेबल पर 152 बूथ के लिए 19 राउंड की गणना होगी। 29-झबरेड़ा में 10 टेबल पर 153 बूथ के लिए 16 राउंड की गणना होगी। 30-कलियर में 08 टेबल पर 135 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 31-रूड़की में 08 टेबल पर 137 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 32-खानपुर में 10 टेबल पर 177 बूथ के लिए 18 राउंड की गणना होगी। 33-मंगलौर में 08 टेबल पर 129 बूथ के लिए 17 राउंड की गणना होगी। 34-लक्सर में 09 टेबल पर 125 बूथ के लिए 14 राउंड की गणना होगी। 35-हरिद्वार ग्रामीण में 14 टेबल पर 157 बूथ के लिए 12 राउंड की गणना होगी।Sunday, 19 May 2019
Home »
Haridwar
,
Uttarakhand
» लोकसभा मतदान की तैयारिया पूर्ण,विधानसभावार कितने राउंड में होगी मतगणना
0 comments:
Post a Comment