बरात की विदाई के बाद दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
रुद्रपुर। रुद्रपुर के शांतिपुरी क्षेत्र के ग्राम गडरियाबाग में दुल्हन की विदाई के बाद दो पक्षों के बीच मामूली झगड़े के बाद खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दुल्हन के पिता समेत छह लोग घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गडरियाबाग निवासी चेतराम की बेटी पूनम का विवाह था। बरात अजीतपुर डांडी पीलीभीत यूपी से आई थी।
शाम को बरात विदा होने के बाद देर रात कुछ मेहमान और घराती खाना खा रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोगों में लाठियां चलनी शुरू हो गईं। इसी दौरान वहां चीख पुकार मचने लगी। सूचना पर किच्छा से पुलिस पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ। संघर्ष में दुल्हन के पिता चेतराम, तारा चंद निवासी गडरियाबाग, मेहमानदारी में आए रेवालाल, रामपाल निवासी हसनपुर बरेली, ओमप्रकाश निवासी कल्यानपुर पीलीभीत और धर्मेंद्र (14) घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी किच्छा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रामपाल को बरेली रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस को किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
0 comments:
Post a Comment