Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 13 June 2019

क्या सकारात्मक पहल से कश्मीर का हल निकल जाएगा?

राज्यपाल मलिक ने कहा हमें कश्मीरियों पर गर्व है, तभी अनंतनाग में पांच सीआरपीएफ के जवानों को मौत के घाट उतारा गया।
(एस.पी.मित्तल)
श्रीनगर |13 जून को श्रीनगर में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी के साथ जवानों के शव के ताबूत उनके घरों के लिए रवाना कर दिए गए। अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर के हालात कैसे होंगे। सीआरपीएफ के जवानों को 12 जून को आतंकियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से हमला कर मार डाला। उस समय सीआरपीएफ के जवान गश्त पर थे। अनंतनाग में यह हमला तब किया, जब राज्यपाल सत्यपाल मलिक श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कश्मीरियों पर गर्व महसूस करने की बात कर रहे थे। मलिक का कहना रहा कि पंचायत और लोकसभा के चुनाव में कश्मीर के मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कश्मीर के ग्रामीण विकास के लिए 600 करोड़ रुपए मिल चुके हैं और केन्द्र सरकार से 2000 करोड़ रुपए और आएंगे। मलिक ने यह भी कहा कि उनका मोबाइल फोन चौबीस घंटे चालू रहता है। कोई भी व्यक्ति समस्या बता सकता है। मेरे राज्यपाल बनने के बाद राजभवन में 70 हजार शिकायतें प्राप्त हुई है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए राजपत्रित अधिकारी गांवों में ही रात्रि चौपाल लगाएंगे। एक और राज्यपाल जम्मू-कश्मीर के लोगों की सहूलियतों के बारे में बता रहे थे, तो दूसरी ओर अनंतनाग में आतंकी हमारे जवानों पर घात लगाए बैठे थे। सवाल उठता है कि क्या सकारात्मक पहल से कश्मीर समस्या का समाधान हो सकता है? क्या कश्मीर के लोग सरकार की सुविधाओं से संतुष्ट है? कश्मीर की समस्या आजादी के बाद से ही चली आ रही है। 80 के दशक में तो कश्मीर से चार लाख हिन्दुओं को बेघर कर दिया गया। आज कश्मीर घाटी में आतंकियों की दहशत है। राज्यपाल मलिक को लगता है कि राज्यपाल शासन में कश्मीर के हालात सुधर रहे हैं। लेकिन लगातार हो रही हिंसक वारदातें बता रही है कि राज्यपाल की सकारात्मक पहल का असर कश्मीर पर नहीं पड़ रहा है। सब जानते हैं कि कश्मीर की डोर पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी आतंकवादियों के हाथ में है। पाकिस्तान का मसकद कश्मीर को भारत से छीनना है। ऐसे में सरकार के सकारात्मक प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं। कश्मीर का स्थायी समाधान तभी होगा, जब चार लाख हिन्दुओं को फिर से घाटी में बसाया जाए।
अमरनाथ यात्रा से पहले हमला:
अनंतनाग के जिस मार्ग पर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया गया, उसी मार्ग से 17 दिन बाद अमरनाथ यात्रियों को गुजरना है। अमरनाथ यात्रा से पहले सीआरपीएफ पर यह हमला बेहद गंभीर है। अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ पर ही है।
मोदी सरकार के लिए चुनौती:
केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व दोबारा से सरकार बनने के बाद यह पहला अवसर रहा, जब अनंतनाग में सीआरपीएफ पर हमला किया गया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह लगातार कश्मीर के हालातों पर नजर रखे हुए हैं। अनंतनाग का हमला अमितशाह के लिए भी चुनौती पूर्ण है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News