Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 26 September 2019

आखिर किसने और क्यों निकाला हरकी पौड़ी से ढोल,मंजरी,शंखनाद व भजन, कीर्तन करते हुए देवपुरा चौक तक पैदल यात्रा ? जाने

*गंगा किनारे खड़े होकर सभी संतो एवं गंगा प्रेमियों ने संकल्प लिया ।
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार।  देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा शराब फैक्ट्रियों को बंद कराने के खिलाफ 25 दिन से लगातार चल रहे आंदोलन में आज सरकार को जगाने के लिए हर की पौड़ी मालवीय दीप पर गंगा पूजन के साथ गंगाजल हाथ में लेकर गंगा किनारे खुल रही शराब फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए गंगा किनारे खड़े होकर सभी संतो एवं गंगा प्रेमियों ने संकल्प लिया और हरकी पौड़ी से ढोल,मंजरी,शंखनाद व भजन, कीर्तन करते हुए देवपुरा चौक धरना स्थल तक पैदल यात्रा निकाली गई।
 इस अवसर पर हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है यहां पर शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए ।मुख्यमंत्री को पहाड़ों पर आयुर्वेद की फैक्ट्रियां लगानी चाहिए, आयुर्वेद को बढ़ावा देना चाहिए। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और हमारा प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड को आयुर्वेद प्रदेश कहा जाएगा । उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा किं रोज-रोज मुख्यमंत्री हरिद्वार में ही पड़े रहते हैं। 
उन्हें ऊपर पहाड़ों पर भी जाना चाहिए और वहां की समस्याओं को सुनना चाहिए। वह हरिद्वार में क्यों आते हैं सभी को पता है? पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हमें कुछ भी करना पड़े लेकिन मां गंगा के किनारे फैक्ट्रियों को नहीं लगने दिया जाएगा। एक तरफ तो उत्तराखंड हमारी देवभूमि है वहीं पर शराब की फैक्ट्रीयां लगाई जा रही है ,जो मां गंगा को दूषित करेंगी ।ऐसा घोर अनर्थ हम इस सरकार को नहीं करने देंगे चाहे हमें कैसा भी आंदोलन करना पड़े। 
इस अवसर पर इस यात्रा में भाग लेने वाले भारत साधु समाज, शिवसेना हरिद्वार, सामाजिक सेना,परशुराम सेना, हिंदू रक्षा सेना, युवा हिंदू सेना,श्री ब्राह्मण सभा, चयनित राज्य आंदोलनकारी समिति,ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, महिला अधिकार संगठन,  देवभूमि सिविल सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रमोदानंद महाराज, राजाराम ब्रह्मचारी, स्वामी सत्यानंद सरस्वती,‌ स्वामी कमलेश रनजीत,योगेंद्र आनंद, स्वामी मधुसुदन दास, हेमा रावल, शोभा वर्मा,सरिता पुरोहित, रोहित शर्मा, भागवत अचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, उमेश कुमार, सूरज कुमार, जेपी पांडे,  अश्वनी सैनी,  ज्ञान दल पंडित, आचार्य विष्णु पंडित, आचार्य धिरेन्द्र पंडित, महेंद्र शर्मा, पंकज सैनी, विवेक मिश्रा, जे पी बडोनी आदि ने भाग लिया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News