* एसएसपी हरिद्वार द्वारा सोमवती अमावस्या पर्व में नियुक्त पुलिस बल की लीगई ब्रीफिंग
* सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 13 जोन तथा 36 सैक्टरों में किया गया विभाजित
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। सोमवार को पड़ने वाले सोमवती अमावस्या को सकुशल संम्पन्न करने को लेकर कमलदास कुटिया यातायात पुलिस लाईन हरिद्वार मे जनपद एवं बाहरी जनपदों से आये हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस द्वारा इस बार विशेष रूप से शहर तथा त्योहारो पर होने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए बनाये गए ट्रैफिक प्लान को अमल में लेन पर सभी अधिकारियो व् कर्मचारियों को कहा है। सभी को बताया गया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का विशेष महत्व है। इस स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में विभिन्न श्रद्धालुगण हरिद्वार पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आते है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखो की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी (श्रीमती कमलेश उपाध्याय) पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार को नियुक्त किया गया है, जो सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था समय से कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने व पर्व को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 13 जोन तथा 36 सैक्टरों में विभाजित किया गया है।
सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी (श्रीमती कमलेश उपाध्याय) पुलिस अधीक्षक नगर, हरिद्वार को नियुक्त किया गया है, जो सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था समय से कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने व पर्व को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 13 जोन तथा 36 सैक्टरों में विभाजित किया गया है।
एसएसपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को यह मालूम होना चाहिये कि उसकी ड्यूटी क्या है, उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है, उसके निकटवर्ती पुलिस कर्मी एवं महत्वपूर्ण नम्बर उसके पास अवश्य हों।टैªफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये तथा उसी के अनुरूप वाहनो को चलाया जाये जिससे की जाम की स्थिति न बनें।
पर्व के दोरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें।गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें। साथ ही अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाईल नम्बर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें। स्नान पर्व की अवधि में जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। कोई भी अधि0/कर्मचारी अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग नही करेगे।क्योकि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखो की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
ड्रूूटी के दौरान प्रत्येक जवान डण्डे के साथ के रहेगा।यातायात को सुचारु रुप से चलाये जाने हेतु बैरागी कैम्प पार्किंग का उपयोग किया जायेगा व बैरागी कैम्प अलग से जोन व सैक्टर में विभाजित किया गया है।
प्रत्येक जोन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक/निरीक्षक स्तर के अधिकारी तथा प्रत्येक सैक्टर के प्रभारी थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उ0नि0/उ0नि0 स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। सभी जोनल/सैक्टर अधिकारी अपने-अपने जोन एवं सैक्टर में शान्ति, यातायात सुचारू रखने एवं अन्य समस्त पुलिस व्यवस्था को सुदृढ करना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भी अपने क्षेत्र में सभी स्थानों पर पुलिस अतिक्रमण हटाना, भिखारियों को हटाने आदि की कार्यवाही समय से सुनिश्चित करें एवं लगातार भ्रमण पर रहकर जिस क्षेत्र में भी कोई समस्या परिलक्षित होती है उसका शीघ्र निदान करेंगे।
साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रत्येक दशा में बनाये रखने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक रूप से संयुक्त रूप से भ्रमण कर लें, यदि किसी स्थान पर कोई साम्प्रदायिक समस्या परिलक्षित होती है, तो उसका तत्काल निराकरण कर लिया जाये।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीएम हरिद्वार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुक समस्त थाना प्रभारी/निरीक्षक अभिसूचना ईकाई नगर क्षेत्र के समस्त चैकी प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी एंव प्रशासन हरिद्वार,एंव पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment