* बच्चों को मिठाइयाँ, फल, मोमबत्तियां व फुलझड़ी वितरित की गई।
हरिद्वार। बाज़ार की चकाचौंध व रौनक से वंचित झुग्गियों में रहने वाले निर्धन परिवारों के बीच बीइंग भागीरथ के कार्यकर्ताओं द्वारा दीपावली का त्यौहार बहुत ही सौहार्दपूर्ण व सरल ढ़ंग से मनाया गया। इस अवसर पर निर्धन परिवारों के बच्चों की खुशियाँ देखते ही बनती थी।
जहाँ एक और सारा शहर बाज़ार की रौनक में व्यस्त रहा, वहीं दूसरी ओर शहर से दूर चंडीघाट के समीपवर्ती इलाकों में झुग्गियों में बसे निर्धन परिवारों के साथ बीइंग भागीरथ के सदस्यों द्वारा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जिसके अंतर्गत बच्चों को मिठाइयाँ, फल, मोमबत्तियां व फुलझड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर संयोजक शिखर पालीवाल और बीइंग भागीरथ परिवार के सदस्य अमित जांगिड़, संदीप खन्ना, अभिनव, पंकज त्यागी, भूपेश पांडेय, सीमा चौहान, रुचिता, मधु भाटिया, जनक, चेतना, विपिन सैनी, जितेंद्र, नीरज, आदित्य,वर्दा चंदवानी, हितेश चौहान, राहुल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर News 1 Hindustan परिवार की तरफ से दीपो के पावन पर्व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं।
0 comments:
Post a Comment