Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 28 October 2019

आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल -बगदादी की मौत ! आखिर कैसे मरा बगदादी ? जाने

* ट्रंप के अनुसार कि बगदादी सीरिया की एक सुरंग में छिपा हुआ था।
* ट्रंप ने आईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए रूस, सीरिया और तुर्की को भी शुक्रिया कहा। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल -बगदादी की मौत के पीछे उसी के एक वरिष्ठ सहयोगी का हाथ रहा है। जी हाँ ,यह पर भी घर का भेदी लंका ढहाए वाली कहावत चिरतार्थ हुई। अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को मार गिराया। बगदादी की मौत के बाद लगातर नए खुलासे होते जा रहे हैं। एक नए खुलासे में पता चला है कि बगदादी को मरवाने में उसके ही सहयोगी का बड़ा हाथ है। इससे पहले भी बगदादी कई बार मर चूका है ,परन्तु इस बार उसकी मौत पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी ।                              दो वरिष्ठ इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इण्टरव्यू कहा था कि खुफिया एजेंसियों को फरवरी 2018 में इस संबंध में बड़ी सफलता मिली थी। उसके ही एक करीबी सहयोगी इस्माइल अल-इथावी ने बताया था कि वह कैसे बीते कई सालों से सुरक्षा बलों की पकड़ से बाहर है।
अधिकारियों के अनुसार, उसके सहयोगी ने बताया था कि बगदादी कई बार सब्जियों से लदी गाड़ियों में बैठकर अपने लड़ाकों से रणनीतिक चर्चाएं करता था ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। इथावी को तुर्की अथॉरिटीज ने गिरफ्तार कर इराकी सुरक्षा बलों को सौंप दिया था।
वही इराकी सुरक्षा अधिकारी की माने तो इथावी ने कई अहम जानकारियां दी थीं, जिनके जरिए कई इराकी एजेंसियों ने बगदादी और उसके ठिकानों के बारे में कई अहम कड़ियों को सुलझा लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अबु बकर अल-बगदादी की मौत की पुष्टि की थी। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली रात अमेरिका दुनिया के नंबर एक आतंकी को इंसाफ के दायरे में लाया। अबु बकर अल-बगदादी मारा गया। वह दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक संगठन का संस्थापक और सरगना था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे और कई सहयोगी भी मारे गए हैं। ट्रंप के अनुसार बगदादी सीरिया की एक सुरंग में छिपा हुआ था। उन्होंने कहा कि घिर जाने के बाद बगदादी ने खुद को बच्चों सहित उड़ा लिया। 
(विज्ञापन )
 ट्रंप ने कहा कि बगदादी फिर कभी किसी निर्दोष महिला, व्यक्ति और बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा। वह एक कुत्ते और डरपोक की मौत मरा। दुनिया अब पहले से ज्यादा सुरक्षित है। ट्रंप ने आईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए रूस, सीरिया और तुर्की को भी शुक्रिया कहा। ट्रंप ने कहा कि वह ऑपरेशन को देख रहे थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News