* ट्रंप के अनुसार कि बगदादी सीरिया की एक सुरंग में छिपा हुआ था।
* ट्रंप ने आईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए रूस, सीरिया और तुर्की को भी शुक्रिया कहा।
नई दिल्ली। आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल -बगदादी की मौत के पीछे उसी के एक वरिष्ठ सहयोगी का हाथ रहा है। जी हाँ ,यह पर भी घर का भेदी लंका ढहाए वाली कहावत चिरतार्थ हुई। अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को मार गिराया। बगदादी की मौत के बाद लगातर नए खुलासे होते जा रहे हैं। एक नए खुलासे में पता चला है कि बगदादी को मरवाने में उसके ही सहयोगी का बड़ा हाथ है। इससे पहले भी बगदादी कई बार मर चूका है ,परन्तु इस बार उसकी मौत पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी ।
दो वरिष्ठ इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इण्टरव्यू कहा था कि खुफिया एजेंसियों को फरवरी 2018 में इस संबंध में बड़ी सफलता मिली थी। उसके ही एक करीबी सहयोगी इस्माइल अल-इथावी ने बताया था कि वह कैसे बीते कई सालों से सुरक्षा बलों की पकड़ से बाहर है।
अधिकारियों के अनुसार, उसके सहयोगी ने बताया था कि बगदादी कई बार सब्जियों से लदी गाड़ियों में बैठकर अपने लड़ाकों से रणनीतिक चर्चाएं करता था ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। इथावी को तुर्की अथॉरिटीज ने गिरफ्तार कर इराकी सुरक्षा बलों को सौंप दिया था। वही इराकी सुरक्षा अधिकारी की माने तो इथावी ने कई अहम जानकारियां दी थीं, जिनके जरिए कई इराकी एजेंसियों ने बगदादी और उसके ठिकानों के बारे में कई अहम कड़ियों को सुलझा लिया।

अधिकारियों के अनुसार, उसके सहयोगी ने बताया था कि बगदादी कई बार सब्जियों से लदी गाड़ियों में बैठकर अपने लड़ाकों से रणनीतिक चर्चाएं करता था ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। इथावी को तुर्की अथॉरिटीज ने गिरफ्तार कर इराकी सुरक्षा बलों को सौंप दिया था। वही इराकी सुरक्षा अधिकारी की माने तो इथावी ने कई अहम जानकारियां दी थीं, जिनके जरिए कई इराकी एजेंसियों ने बगदादी और उसके ठिकानों के बारे में कई अहम कड़ियों को सुलझा लिया।
0 comments:
Post a Comment