Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 25 October 2019

सीबीआई द्वारा जबरन डॉ. हरक सिंह रावत का नाम घसीटा जाना निंदनीय। किसने कहा ! जाने

* डॉ. हरक सिंह रावत पर हरीश रावत स्टिंग प्रकरण में सीबीआई द्वारा जबरन घसीटे जाने का किया विरोध।
* डॉ. हरक सिंह रावत के राजनीतिक जीवन मे आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे है लेकिन जांच होने के उपरांत आज       तक कोई भी आरोप सिद्ध नही हो पाए है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।  उत्तराखंड सरकार व वन एवं पर्यावरण, आयुष श्रम सेवा आयोजन कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत पर हरीश रावत स्टिंग प्रकरण में सीबीआई द्वारा जबरन घसीटे जाने का पूर जोर विरोध करते हुए व कांग्रेसियो द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित कंधारी धर्मशाला कार्यलय पर एक बैठक आहूत की गई।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उत्तराखंड के सर्वंज्ञ विकास के लिए कार्य कर रहे है। उनकी दिन प्रतिदिन लोकप्रियता से घबराए हुए कांग्रेसी व यू.के.डी. के नेता बेतुकी बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकाकर डॉ हरक सिंह रावत की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है,इसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने कहा जिस प्रकार से 2016 में देश के सभी टीवी चैनलो पर विधायको की खरीद-फरोद का मामला पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया जा रहा था वह सब कुछ जग-जाहिर है अब डॉ. हरक सिंह रावत को जबरन स्टिंग मामले में घसीटा जाना साफ साफ षड्यंत्र जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के खुले समर्थन में सभी सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि एकजुटता से उनके साथ खड़े है अगर छुटभैये कथित नेता ऊल जलूल बयानबाजी करने से बाज नही आये तो सड़को पर उतर कर मूहँ तोड़ जवाब दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बर्तक प्रयास करते चले आ रहे है और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार की जान कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के लिए मजबूती के साथ प्रयासगत है।
इस अवसर पर बैठक में व्यापारी नेता राजेश खुराना, श्रमिक नेता आर.एस. रतूड़ी, भूपेंद्र राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जनता के बीच मे रहकर जनता की समस्याओं के लिए तीरगति से कार्य करने में उनको महारत हासिल है। कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के राजनीतिक जीवन मे आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे है लेकिन जांच होने के उपरांत आज तक कोई भी आरोप सिद्ध नही हो पाए है। अब सीबीआई द्वारा जिस प्रकार से जबरन डॉ. हरक सिंह रावत का नाम घसीटा जाना निंदनीय है। जबकि डॉ. रावत का इस स्टिंग प्रकरण से दूर तक कोई सरोकार नही है। उन्होंने डॉ. रावत के खिलाफ अंगलत बयानबाजी करने वालो की घोर नींदा करते हुए डॉ. रावत के समर्थन में एकजुटता का आव्हान किया।
बैठक में सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो में शिरकत करते  व्यापार मंडल के राजेश खुराना, श्रमिक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष आर.एस. रतूड़ी, लघु व्यापार एसो के भूपेंद्र राजपूत, उत्तराखंड विकास मंच के विवेक त्यागी, धर्मशाला रक्षा समिति के कुंवर सिंह मण्डवल, चौकी समिति के जय सिंह बिष्ट, पर्वतीय सभा के सुंदर लाल आदि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का खुला समर्थन करते हुए उनके खिलाफ की जा रही साजिश व षड्यंत्र व अनाब-शनाब बयानबाजी की घोर निंदा की और षड्यंत्रकार्यो के खुलासे की भी मांग की।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News