* बच्चो ने लगाए हैंड मेड आइटम के स्टाल ,बच्चो संग टीचरों ने भी उठाया दिवाली फेस्ट का मज़ा
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। एचईसी संस्थान में छात्र/ छात्राओं के द्वारा दीपावली महोत्सव के उपलक्ष में दिवाली फेस्ट- 2019 का आयोजन जगजीतपुर कैंपस में किया गया। दिवाली फेस्ट का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी, निदेशक अमित चौधरी व प्राचार्य डॉ नवनीत वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फेस्ट में बीएचएम, बी, बीकॉम, बीएससी व बीए के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों जैसे- गोलगप्पे, चाट,भेलपुरी, सोडा- आइसक्रीम, खीर आदि के स्टाल लगाए गए।
इसी क्रम में बीएससी, एमबीए, एम काम,बी सी ए के छात्र/ छात्राओं ने हैंड मेड आइटम जैसे कैंडल, दीए, बंदरवार, कंदील आधी आइटम स्टाल लगाए गए। इसी क्रम में गेम जोन में कुल 5 स्टॉल लगाए गए ,जिनमें भिन्न-भिन्न प्रकार के आकर्षक खेलों के स्टाल भी लगाए गए। जिसे छात्र-छात्राओं सहित संस्थान के अध्यापक वर्ग ने भरपूर मनोरंजन किया।
इसके अलावा इस अवसर पर रंगोली और दिया डेकोरेशन का आयोजन किया गया ,जिसमें कुल 12 ग्रुपों ने प्रतिभाग किया और एक से एक बढ़कर सुंदर आकर्षक डिजाइन की रंगोली बनाई ।निर्णायक मंडल में शामिल तृप्ति अग्रवाल, आकांक्षा वर्मा व विनय तोमर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सार्थक एवं ग्रुप (बीएससी माइक्रोबायोलॉजी) व द्वितीय स्थान नेहा एवं ग्रुप बीकॉम( ऑनर्स )को दिया गया। दीया मेकिंग में प्रथम स्थान पिंकी को तथा थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना ने प्राप्त किया ।
लगाए गए स्टालों मे निर्णायक मंडल डा मौसमी गोयल, वर्णिका नगर व विनय तोमर द्वारा प्रथम स्थान आर्ट गैलरी (मेघा) बीकॉम पंचम सैम, द्वितीय स्थान लक्की 7 ( महावीर व देवांश) व तृतीय स्थान सैंडविच स्टाल( मानसी मलिक व आकांक्षा) ने प्राप्त किया। बीएचएम ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार से ही सब्र करना पड़ा। दिवाली फेस्ट के सफल आयोजन में रितु मोदी, ललित जोशी, शिखा सूरी, तारा सिंह, उमराव सिंह, गाथा भाटी, साक्षी शर्मा, गणेशी का, शुभांग शर्मा, हितेश नौटियाल, संजीव यादव, तृप्ति ठाकुर, विशाल, नेहा टांक, विवेक, श्वेता कौशिक, विशाखा वर्मा, जया उपरेती, नवनिधि भाटिया, सोमवीर सिंह आदि शामिल रहे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। एचईसी संस्थान में छात्र/ छात्राओं के द्वारा दीपावली महोत्सव के उपलक्ष में दिवाली फेस्ट- 2019 का आयोजन जगजीतपुर कैंपस में किया गया। दिवाली फेस्ट का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी, निदेशक अमित चौधरी व प्राचार्य डॉ नवनीत वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फेस्ट में बीएचएम, बी, बीकॉम, बीएससी व बीए के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों जैसे- गोलगप्पे, चाट,भेलपुरी, सोडा- आइसक्रीम, खीर आदि के स्टाल लगाए गए।
इसी क्रम में बीएससी, एमबीए, एम काम,बी सी ए के छात्र/ छात्राओं ने हैंड मेड आइटम जैसे कैंडल, दीए, बंदरवार, कंदील आधी आइटम स्टाल लगाए गए। इसी क्रम में गेम जोन में कुल 5 स्टॉल लगाए गए ,जिनमें भिन्न-भिन्न प्रकार के आकर्षक खेलों के स्टाल भी लगाए गए। जिसे छात्र-छात्राओं सहित संस्थान के अध्यापक वर्ग ने भरपूर मनोरंजन किया।
इसके अलावा इस अवसर पर रंगोली और दिया डेकोरेशन का आयोजन किया गया ,जिसमें कुल 12 ग्रुपों ने प्रतिभाग किया और एक से एक बढ़कर सुंदर आकर्षक डिजाइन की रंगोली बनाई ।निर्णायक मंडल में शामिल तृप्ति अग्रवाल, आकांक्षा वर्मा व विनय तोमर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सार्थक एवं ग्रुप (बीएससी माइक्रोबायोलॉजी) व द्वितीय स्थान नेहा एवं ग्रुप बीकॉम( ऑनर्स )को दिया गया। दीया मेकिंग में प्रथम स्थान पिंकी को तथा थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना ने प्राप्त किया ।
लगाए गए स्टालों मे निर्णायक मंडल डा मौसमी गोयल, वर्णिका नगर व विनय तोमर द्वारा प्रथम स्थान आर्ट गैलरी (मेघा) बीकॉम पंचम सैम, द्वितीय स्थान लक्की 7 ( महावीर व देवांश) व तृतीय स्थान सैंडविच स्टाल( मानसी मलिक व आकांक्षा) ने प्राप्त किया। बीएचएम ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार से ही सब्र करना पड़ा। दिवाली फेस्ट के सफल आयोजन में रितु मोदी, ललित जोशी, शिखा सूरी, तारा सिंह, उमराव सिंह, गाथा भाटी, साक्षी शर्मा, गणेशी का, शुभांग शर्मा, हितेश नौटियाल, संजीव यादव, तृप्ति ठाकुर, विशाल, नेहा टांक, विवेक, श्वेता कौशिक, विशाखा वर्मा, जया उपरेती, नवनिधि भाटिया, सोमवीर सिंह आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment