Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 16 November 2019

आखिर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की तुलना चीन से क्यों की ? जाने

* जब चीन में प्रदूषण नियंत्रण हो सकता है तो        दिल्ली में क्यों नहीं?-सुप्रीम कोर्ट।
* क्योंकि भारत का दिल्ली धर्मनिरपेक्ष                  लोकतांत्रिक महानगर है।
(एस.पी.मित्तल) 
नई दिल्ली। 15 नवम्बर को दिल्ली के जानलेवा प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार से जानना चाहा कि जब चीन में प्रदूषण नियंत्रण हो सकता है तो दिल्ली में क्यों नहीं? सुप्रीम कोर्ट का कहना रहा कि चीन की तरह दिल्ली में भी एयर क्लिनिंग डिवाइस लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट भले ही दिल्ली की तुलना चीन से करे, लेकिन कोर्ट को यह समझना चाहिए कि चीन में एक ही पार्टी का शासन है और वहां विरोध की कोई गुंजाइश नहीं है।
                                    
सरकार का फैसला ही सर्वोच्च फैसला माना जाता है। जबकि भारत का दिल्ली महानगर के धर्मनिरपेक्षता को मानने वाली लोकतांत्रिक सरकार है। दिल्ली में कानून की क्रियान्विति वैसे नहीं हो सकती है जैसे चीन में होती है। दिल्ली में जेएनयू में छात्रावास का शुल्क दस रुपए मासिक से बढ़ा कर तीन सौ रुपए किया जाता है तो हजारों छात्र सड़कों पर आ जाते हैं। ये छात्र उसी वामपंथी विचारधारा के हैं जिस विचारधारा की सरकार चीन में है। लेकिन दिल्ली में इस विचारधारा के छात्र स्वतंत्रता के साथ आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन चीन में इसी विचारधारा के छात्र ऐसा कोई आंदोलन नहीं कर सकते। इसलिए चीन में प्रदूषण नियंत्रण हो सकता है, लेकिन दिल्ली में नहीं।
सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन पहले ही सुनवाई करते हुए स्वीकार किया था, लेकि पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने की वजह से दिल्ली में दमघोंटू धुआ हो रहा है। कोर्ट ने इन तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों को तलब कर फटकार भी लगाई थी। लेकिन इसके बाद भी इन तीनों राज्यों में पराली जलाने का काम जारी रहा है। इससे सुप्रीम कोर्ट को अंदाजा लगा लेना चाहिए कि चीन के मुकाबले में भारत में कैसी परिस्थितियां हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार अमरिंदर सिंह ने तो साफ कहा कि यदि पराली जलाने से रोकना है तो केन्द्र सरकार को पंजाब के किसानों को मुआवजा देना पड़ेगा।
 यानि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट को साफ साफ बता दिया कि पराली जलाना रुक नहीं सकता है। क्या अब सुप्रीम कोर्ट पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करेगा? कई बार सरकार जो फैसले लेती है उसको यही सुप्रीम कोर्ट पलट देता है। जबकि सरकार के ऐसे फैसले जनहित में होते हैें। ताजा उदाहरण प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का ही है।
 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार ने ऑड-ईवन का जो नियम लागू किया, उससे दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिली है। दिल्ली में तीस लाख वाहन हैं। लेकिन ऑड ईवन की वजह से अब रोजाना 15 लाख वाहन ही सड़कों पर चल रहे हैं। लेकिन वहीं सुप्रीम कोर्ट का मानना रहा कि ऑड ईवन के नियम से प्रभावी तरीके से प्रदूषण नियंत्रण नहीं हो रहा है। यानि दिल्ली सरकार ने जो निर्णय लिया उससे सुप्रीम कोर्ट भी सहमत नहीं है। हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की यही खुबसूरती है कि न्याय पालिका और कार्यपालिका में मतभेद सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किए जाते हैं। जबकि चीन में ऐसे मतभेदों की कोई गुंजाइश नहीं है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News