Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 15 November 2019

गौचर मेला अपने यौवन की ओर, आखिर क्यों खिले व्यापारियों के चहरे ? जाने

मेले में बढती भीड को देखकर जहाॅ व्यापारियों     के चहरे खिल उठे है वही मेलार्थियों के लिए भी     यह मेला बहुत खास सौगात लेकर आया है। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। गौचर मेला जैसे जैसे अपने यौवन की ओर बढ रहा है मेले में मेलार्थियों की अच्छी खासी भीड़ भी उमडती जा रही है। मेले में बढती भीड को देखकर जहाॅ व्यापारियों के चहरे खिल उठे है वही मेलार्थियों के लिए भी यह मेला बहुत खास सौगात लेकर आया है। 
गौचर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभांरभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति और गौचर मेले की महत्ता को बताते हुए कहा कि पूरी दुनियां में अगर समरसता कही है तो वो अपने उत्तराखण्ड में है। 
गौचर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर इंडिया गाट टैलेंट के प्रसिद्व फनकार हसन रिजवी के ‘‘आबरा का डाबरा’’ मैजिक वल्र्ड तथा भारतीय लोकनृत्य के नाम रही। दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर हसन रिजवी मेलार्थियों को पूरी तरह से अपनी मैजिक वल्र्ड में ले गए। उन्होंने जादू के अजब-गजब हैरत अंगेज करने वाले अनेक जादू दिखाकर दर्शकों को अचंभित किया। मैजिक मास्टर हसन रिजवी ने छडी के सहारे लडकी को हवा में लटकाना, बन्द बाॅक्स में इन्सान के शरीर को दो हिस्सों में विभाजित करना, खाली डिब्बे में कागज जलाकर फूल मालाऐं व जिन्दा कबूतर निकालने सहित कई अजब गजब जादू दिखाए।
 हसन रिवजी के जादू ने तब सबको आश्चर्य चकित कर दिया जब उन्होंने बिना किसी सहारे के स्टूल को हवा में लहराया। दर्शक देर रात तक टकटकी लगाकर हसन रिजवी के जादू का आनंद उठाते रहे। गौचर मेले में यह दूसरा मौका है जब किसी राष्ट्रीय स्तर के जादूगर का शौ लोगों को देखने को मिला। पिछली बार भी जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के प्रयासों से गौचर मेले में लोगों को एनसी सरकार का जादू देखने को मिला था। दुनियां के प्रसिद्ध जादूगर हसन रिजवी ने जादू के अनेक करतब दिखाकर दर्शकों की खूब तालियां लूटी।
वही दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर भारतीय लोकनृत्य की अमिट छाप भी रही। दूसरी संध्या पर पंजाबी गिद्धा डांस तथा गुजराती डांडिया नृत्य ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। गुजरात के कलाकारों ने जहाॅ गरबा व डांडिया रास का अद्भुत लोकनृत्य पेस किया वही पंजाब के कलाकारों ने भांगडा व गिद्धा डांस से रातभर लोगों को थिरकने पर विवश किया। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति व भारी सख्ंया में दर्शक मौजूद थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News