* सुप्रीमकोर्ट ने अपने आदेश में बाबरी मस्जिद को तोड़े जाने की घटना को गैरकानूनी ठहराते हुए मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही किसी अन्य जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
अयोध्या। अयोध्या से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या के सहनवा में मस्जिद के लिए जगह दी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत सहनवा में बाबरी मस्ज़िद बनाने के लिए जमीन दी जा सकती है। आपको बता दें, कि सहनवा में बाबर के सेनापति मीर बाक़ी की मज़ार भी है। बाबर के सेनापति मीर बाक़ी ने ही बाबरी मस्जिद बनवाई थी।
News 1 Hindustan को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मीर बाकी के वंशज भी चाहते हैं कि सहनवा में मस्ज़िद बने। 2017 में ही सहनवा को अयोध्या नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सहनवा, अयोध्या रामजन्मभूमि से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर है। अयोध्या नगर निगम में जल्द ही 40 गांवों को शामिल किए जाने की मंजूरी मिल सकती है। मस्जिद के लिए अयोध्या के चांदपुर हरवंश और डाभासेंभर पर भी चर्चा हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में 5 एकड़ जमीन देने का दिया है आदेश
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। इसमें विवादित स्थल रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया गया है। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में बाबरी मस्जिद को तोड़े जाने की घटना को गैरकानूनी ठहराते हुए मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही किसी अन्य जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया है। शीर्ष अदालत की संविधान पीठ ने अपने आदेश में सरकार को इसकी व्यवस्था करने को कहा है।
0 comments:
Post a Comment