Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 27 January 2020

मौसम विभाग अलर्ट:ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी व मैदानी इलाकों में भारी बारिश व ओले की संभावना।आखिर कब तक ? जाने

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के लगभग सभी इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। दोपहर बाद मौसम में बदलाव आने और अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने का अनुमान है।
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
देहरादून।प्रदेश के कई इलाकों में आज मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है कुछ इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में कोल्ड कंडीशन हो सकती है ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में शीत लहर भी चल सकती है जबकि मैदानी इलाकों देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर में दोनों दिन भारी बारिश के अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के लगभग सभी इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। दोपहर बाद मौसम में बदलाव आने और अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के तीन हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। 
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने के आसार हैं। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ निचले और मैदानी इलाके भी शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं। 
राजधानी दून सहित हरिद्वार में मंगलवार को बादल छाये रहने का अनुमान है। शाम तक तेज गरज और चमक के साथ दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है। इससे दिन में सर्दी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी से हाईअलर्ट पर प्रशासन 
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 29 जनवरी को प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन के सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को फोन सक्रिय रखने और उपकरणों को चालू रखने को कहा गया है। 
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि मौसम विभाग ने 29 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके चलते नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि इन हालातों को देखते हुए तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। 
इसके चलते आवाजाही में नियंत्रण की स्थिति बनाए रखने के साथ ही इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करने को भी कहा गया है। किसी भी स्थिति के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग, एनएच, पीएमजीएसवाई, सीपीडब्ल्यूडी आदि विभागों को किसी भी मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आपदा कंट्रोल रूम के दोनों नंबर 01352726066 और टोल फ्री नंबर 1077 को हर हाल में चालू रखने को कहा गया है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News