* मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के लगभग सभी इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। दोपहर बाद मौसम में बदलाव आने और अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने का अनुमान है।
देहरादून।प्रदेश के कई इलाकों में आज मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है कुछ इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में कोल्ड कंडीशन हो सकती है ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में शीत लहर भी चल सकती है जबकि मैदानी इलाकों देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर में दोनों दिन भारी बारिश के अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के लगभग सभी इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। दोपहर बाद मौसम में बदलाव आने और अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के तीन हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने के आसार हैं। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ निचले और मैदानी इलाके भी शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं।
राजधानी दून सहित हरिद्वार में मंगलवार को बादल छाये रहने का अनुमान है। शाम तक तेज गरज और चमक के साथ दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है। इससे दिन में सर्दी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी से हाईअलर्ट पर प्रशासन
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 29 जनवरी को प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन के सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को फोन सक्रिय रखने और उपकरणों को चालू रखने को कहा गया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि मौसम विभाग ने 29 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके चलते नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि इन हालातों को देखते हुए तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन हालातों को देखते हुए तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके चलते आवाजाही में नियंत्रण की स्थिति बनाए रखने के साथ ही इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करने को भी कहा गया है। किसी भी स्थिति के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग, एनएच, पीएमजीएसवाई, सीपीडब्ल्यूडी आदि विभागों को किसी भी मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आपदा कंट्रोल रूम के दोनों नंबर 01352726066 और टोल फ्री नंबर 1077 को हर हाल में चालू रखने को कहा गया है।
0 comments:
Post a Comment