श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं.अधीर कौशिक ने युवाओं से किया आग्रह मनाएं शहीद दिवस||
हरिद्वार। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं.अधीर कौशिक ने भारतीय युवाओं से अपील किया है कि सभी 23 मार्च को शहीद दिवस जरूर मनाएं। इससे युवाओं के दिल में देशभक्ति बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि भारत के वीर सपूत क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव ने साल 1931 में आज ही के दिन देश की खातिर हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था और 23 मार्च, 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों- भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था. पर इस काला दिवस को लोग भूलते जा रहे हैं। यह बहुत दुख की बात है। स्वतंत्रता की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं. और आज के युवा इन्हें भूलने लगे हैं। आज युवाओं को इन तीनों वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के आगे आना चाहिए, और तीनों क्रांतिकारियों की इस शहादत को पूरा देश को याद करना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment