देहरादून, (न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्पादनार्थ जीपीएस टेªकिंग हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी के कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए इन्दु सेमवाल-कम्प्यूटर प्रोग्रामर मो0न0 9410198514, हिमस्वेता राणा-व्याख्याता मो.न. 8126534406, दिनेश कंजोलिया-एचओडी, मो.न0 7412984820, निर्मला पाण्डे-व्याख्याता मो.न. 7248646833, राजकीय पालीटेक्निक, पित्थुवाला, देहरादून को तथा नोडल-सह नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग हेतु मुकेश तिवारी-एचओडी, मो.न. 8126293690 रा.पा. पित्थुवाला तथा आस्था-व्याख्याता, मो.न. 8410636850, देहरादून राजकीय पालिटैक्निक सुधोवाला देहरादून के कार्मिकों (लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13गग के अन्तर्गत ) को तत्काल प्रभाव से नामित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment