प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव
हरिद्वार, 24 मार्च। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश प्रभारी गिरीश वर्मा ने आज फुरकान अली एडवोकेट को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए कांग्रेस, बसपा तथा सपा के अनेकों नेताओं को प्रसपा की सदस्यता प्रदान करायी। फुरकान अली की प्रसपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही कई राजनीतिक दलों में खलबली मच गयी तथा सभी चुनावी गणित गड़बड़ा गए हैं।
शारदा नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य प्रभारी गिरीश वर्मा ने कहा कि प्रसपा यूपी तथा उत्तराखण्ड सहित छह प्रदेशों में चुनाव लड़ रही है और उनका एक मात्र उद्देश्य साम्प्रदायिकता वादी ताकतों को सत्ता में आने से रोककर संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाना है। उन्होंने दावा किया कि वे इस चुनाव को जीतने के उद्देश्य से लड़ रहे हैं और उनकी प्रतिद्वंदिता उन लोगों से है जिन्होंने नए राज्य के विकास के लिए अब तक कुछ नहीं किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रसपा उत्तराखण्ड की बड़ी क्षेत्रीय पार्टी के रूप में उभर कर राज्य निर्माण का सपना पूरा करेगी। कांग्रेस छोड़कर प्रसपा के सिम्बल पर हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए पार्टी प्रत्याशी फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि वे तीस वर्षो से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं। लेकिन पार्टी ने कभी उनको सम्मान न देकर अपमानित किया है। उन्होंने जनता से मिलने वाले स्नेह का हवाला देते हुए कहा कि हरिद्वार ही नहीं उत्तराखण्ड की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों से नाराज है और हरिद्वर को पहली बार ऐसा स्थानीय प्रत्याशी मिला है जो आम जनता के बीच का कार्यकर्ता है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव तथा प्रदेश प्रभारी गिरीश वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम समाज का नेतृत्व कर रहे सदस्यों को चुनाव में टिकट देने की बात कही गयी थी। लेकिन मुस्लिम समाज की उपेक्षा की जा रही है। 38 प्रतिशत वोट मुस्लिम समाज का है। कांग्रेस पार्टी ने कई बड़े पदों पर सेवा देने के पश्चात भी पार्टी के द्वारा सम्मान न दिया जाना कांग्रेस की नीतियों को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि हाईकमान से कई बार गुहार लगाने के बाद भी टिकट नहीं दिए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। फुरकान अली ने कहा कि पार्टी के कर्मठ, ईमानदार व पार्टी हित में अपना योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही थी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अब जनता के बीच पहुंचकर सेवा करेंगे।
इस अवसर पर बसपा के पूर्व मेयर प्रत्याशी रहे इरफान अली, सपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रामनरेश यादव, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री कुरबान अली किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव चौधरी संसार सिंह, कांग्रेस के जिला मंत्री योगेश सक्सेना, अरविन्द गुर्जर, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुल्तान खान, मंसूर अली खान, ठाकुर रवि सिंह, नसीम अहमद, इलियास अहमद, इरफान अहमद, मौ.हारून, मौ.सलीम, नसीम अंसारी, दिलशाद अंसारी, प्रवेज, इरशाद अहमद, इदरीश अंसारी, आदिल अली भट्टी, तनवीर अली, इरफान अली, गुलजार अहमद सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो नं.2-पत्रकारवार्ता करते प्रसपा प्रदेश प्रभारी व प्रत्याशी फुरकान अली
0 comments:
Post a Comment