हरिद्वारए 24 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में एआरओ की बैठक कर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया जाए। इस संदर्भ में उन्हांने कहा कि पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बैठक कर लिया जाए। सीण्विजिल एप पर शिकायत से सम्बन्धित प्रकरण का निस्तारण 100 मिनट के भीतर किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि मतदाता प्रतिशत बढाने के लिए जनता जागरूकता का प्लान तैयारें। सभी नागरिकों को मतदान का अवसर अवश्य दें। मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि पोलिंग बूथ की चैकिंग एआरओ अपने स्तर से कर लें। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि रैम्पए पानीए बिजलीए टॉयलेट आदि की समुचित प्रबन्ध कर लिया गया है। बैठक में सभी एआरओ को निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टरए जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक लेकर तैयारियों की जांच कर लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमरए वीसी हरिद्वार रूड़की प्राधिकरण आलोक पाण्ड़ेयए एडीएम ललित मिश्रए एडीएम भगवत मिश्रए सचिव प्राधिकरण कृष्ण कुमार मिश्राए संयुक्त मजिस्ट्रेट निकिता खण्डेलवाल तथा एसडीएम कुसुम चौहानए सोहन सिंह एवं नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्वत एवं अन्य एआरओ उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment