Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 26 March 2019

शस्त्र लाइसेंस को लेकर आखिर क्या कहा जिलाधिकारी चमोली ने

चमोली | लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सपंन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी शस्त्र लाइसेन्सधारियों को शीघ्र अपने शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिये है। कहा कि जो भी शस्त्रधारक अपने शस्त्र जमा नही करेगा, उनके लाइसेंन्स निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
 
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले के सभी लाइसेंन्सधारियों के शस्त्र शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जो शस्त्रधारी अपने शस्त्र जमा नही करता है, तो उसके लाइसेन्स निरस्त की कार्यवाही की जाय। उन्होंने जिले में सदिग्ध लोग, जो निर्वाचन में बाधा डाल सकते है, को भी चिन्हित कर सीआरपीसी की धारा-107 तथा धारा-116 के तहत कार्यवाही करते हुए पांबद करने के निर्देश दिये। इस दौरान बताया गया कि जिले के 2426 लाइसेंसधारियों में से अभी तक 1881 लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्र जमा किये है। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, होमगार्ड, पीआरडी, वाहन चालक से फार्म-12 तथा फार्म-12क भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय या डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिये। कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे जिन कार्मिकों का नाम 02-गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी विधानसभा में है वे कार्मिक फार्म-12क पर तथा अन्य संसदीय क्षेत्र के कार्मिक फार्म-12 पर अपना आवदेन जमा करें। कहा कि आर्मी सर्विस वोटर के लिए ईटीपीबीएस (इलैक्ट्रोनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के माध्यम से डाक मतपत्र भेजे जायेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम देवानन्द शर्मा, एसडीएम किशन सिंह नेगी, एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम वैभव गुप्ता, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र नरेन्द्र यादव, एआरटीओ एलविन राॅक्सी आदि उपस्थित थे
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News