Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 22 April 2019

आतंकियों! प्रार्थना करने वालों को तो बख्शों-150 से ज्यादा मौत,500 जख्मी,आखिर कहा हुआ सीरियल ब्लास्ट-जाने

कोलम्बो के चर्चों और होटलों में सीरियल ब्लास्ट। 

150 से ज्यादा की मौत 500 जख्मी। जेहादी संगठनों का हाथ।

एस.पी.मित्तल

कोलंबो। 21 अप्रैल को जब भारत के पड़ौसी देश श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो के चर्चों में ईस्टर पर्व की प्रार्थना हो रही थी, तब आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट करवा दिए। कोलम्बो की तीन फाइव स्टार होटलों में भी ब्लास्ट करवाए गए, ताकि विदेशी नागरिक खास कर अमरीका और इंग्लैंड के नागरिकों को मौत के घाट उतारा जा सके। छह स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 500 जख्मी अस्पतालों में भर्ती हैं। आतंकी हमला कट्टरपंथी सोच रखने वाले जेहादी संगठनों के द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। हमले के पीछे अमरीका, फ्रांस, इंग्लैंड जैसे ईसाई देशों को यह संदेश देना है कि अभी जेहादी संगठन कमजोर नहीं पडे हैं। जेहादी संगठन किस तरह से अपना वजूद कायम करें यह उन पर निर्भर है, लेकिन आतंकियों को कम से कम प्रार्थना करने वालों को तो बख्शना चाहिए। जो लोग अपनी सलामति के लिए परमपिता परमेश्वर से दुआ कर रहे हैं, यदि वो ही मारे जाए तो फिर प्रार्थना का क्या फायदा। ईसाई समुदाय में चर्च को ईश्वर का घर माना जाता है। यह मान्यता है कि चर्च में प्रभु ईशु स्वयं उपस्थित होकर आशीष देते हैं। यही भरोसे की वजह से पादरी जब प्रार्थना करते हैं तो बीमार व्यक्ति चंगा हो जाता है और परेशान व्यक्ति को राहत मिलती है। आतंकियों ने ईश्वर के प्रति इस भरोसे को तोडऩे का काम भी किया है। सीरिया, ईराक, ईरान आदि मुस्लिम देशों में अमरीका, फ्रांस, इंग्लैंड आदि देशों ने जो कार्यवाही की है उससे जेहादी संगठन नाराज हो सकते हैं। ऐसी नाराजगी निर्दोष लोगों से नहीं निकालनी चाहिए। जो ईसाई कोलम्बो के चर्चों में ईस्टर की प्रार्थना कर रहे थे, वे कभी लडऩे के लिए किसी भी मुस्लिम देश में नहीं गए, लेकिन फिर भी यदि उन्हें मौत के घाट उतारा जाता है तो यह ज्यादती ही मानी जाएगी। श्रीलंका में ईसाई समुदाय अल्पसंख्यक की श्रेणी में आता है। श्रीलंका में बोद्धधर्म के अनुयायी बहुसंख्यक हैं और बौद्धों और तमिलों में पूर्व में विवाद भी रहा, लेकिन 21 अप्रैल को यह पहला अवसर रहा, जब जेहादी संगठनों ने कोलम्बो में चर्चों और होटलों को निशाना बनाया। चूंकि कोलम्बो पर्यटन स्थल भी है, इसलिए यहां के होटल्स भी पर्यटकों से भरे रहते हैं। 


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News