Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 25 April 2019

उत्तराखंड केे न्यायालयों मेें 2.66 लाख केस लंबित,आखिर क्यों-जाने

(ब्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
देहरादून। उत्तराखंड के न्यायालयों में 2 लाख 66 हजार 387 केस वर्ष 2019 के शुुरू में फैसले के इंतजार मंेे हैं। उत्तराखंड के न्यायालयों में लंबित केसोें की संख्या में पिछलेे चार वर्षों में 58 प्र्रतिशत की वृद्धि हुुई है जबकि अपराधिक लम्बित केेसों मेें 72 प्र्रतिशत तथा दीवानी के केसों में 19 प्र्रतिशत की वृृद्धि हुुई हैै। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन कोे उपलब्ध करायी गयी सूचना सेे यह आंकड़़ेे प्र्रकाश में आये हैैं।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे उत्तराखंड उच्च न्यायालय केे लोेक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड उच्च न्यायालय तथा उसके अधीनस्थ न्यायालयों में केसोें के निस्तारण सम्बन्धी विवरणोें की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के राज्य लोक सूूचना अधिकारी रमेश चन्द्र्र काण्डपाल नेे उत्तराखंड उच्च न्यायालय तथा उसके अधीनस्थ सभी 13 जिलों के न्यायालयों में लंबित व निस्तारित केसोें के विवरण की फोेटोें प्रतियां अपने पत्रांक 670 दिनांक 08-02-2019 के साथ उपलब्ध करायी हैै।
श्री नदीम को उपलब्ध करायें गयेे विवरणों के अनुसार 2018 के अंत में उत्तराखंड उच्च न्यायालय मेें कुल 34049 केस लम्बित है जिसमें सेे 12705 केस अपराधिक तथा 21344 केस दीवानी के शामिल है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालयों में कुल 2 लाख 32 हजार 338 केस लंबित है जिसमें 1 लाख 98 हजार 300 केेस अपराधिक तथा 34038 दीवानी केे केेस शामिल हैै। श्री नदीम को उपलब्ध विवरणों के विश्लेषण सेे स्पष्ट हैै कि 31 दिसम्बर 2018 को उत्तराखंड में कुल 2 लाख 66 हजार 387 केस लंबित है जिसमेें 2 लाख 11 हजार 5 केेस अपराधिक तथा 55382 केस दीवानी केे हैं। श्री नदीम कोे पूूर्व मेें उपलब्ध सूचना के अनुुसार 2014 के अंत में कुल 1,68,431 केस लंबित थेे जिसमेें 1,22,159 अपराधिक तथा 46272 केस दीवानी के थेे। इस चार वर्ष की अवधि मेें 97956 केसों की वृद्धि हुुई हैै जोे 58 प्र्रतिशत सेे अधिक है। अपराधिक केसों में 88846 केेसों की वृद्धि हुुई हैै जोे 72 प्रतिशत सेे अधिक है जबकि दीवानी केेसोें में केेवल 9110 केसों की वृृद्धि हुई है जोे 19 प्र्र्रतिशत सेे अधिक है।
उत्तराखंड के अधीनस्थ न्यायालयों में 31 दिसम्बर 2018 कोे लंबित कुुल 2 लाख 32 हजार 338 केेसों मेें सेे सर्वाधिक 98429 केेस देेहरादूून जिलेे केे, न्यायालयों मेें, दूसरेे स्थान पर 58042 केस हरिद्वार के न्यायालयों मेें तथा तीसरे स्थान पर 43451 केस उधमसिंह नगर जिले के न्यायालयोें में लंबित है। अन्य जिलोें मेें लंबित केसों में 1239 केस अल्मोड़ा, 494 बागेश्वर, 1104 चमोेली, 1477 चम्पावत, 16398 नैैनीताल, 5547 पौड़ी, 1486 पिथौैरागढ़, 1025 रूद्र्रप्र्रयाग, 2223 टिहरी तथा 1423 केस उत्तरकाशी जिलांे के न्यायालयों में लंबित हैै। अधीनस्थ न्यायालयोें में कुुल 198300 फौैजदारी केस लंबित है जिसमें सर्वाधिक 86210 केस देहरादून, 47615 हरिद्वार तथा 37674 उधमसिंह नगर जिले केे न्यायालयोें मेें लंबित हैै। अन्य जिलों के न्यायालयों मेें लंबित अपराधिक केेसों मेें अल्मोेड़ा मेें 883, बागेेश्वर मेें 374, चमोली में 833, चम्पावत मेें 1288, नैैनीताल मेें 14085, पौैड़ी मंेे 4534, पिथौैरागढ़ में 1019, रूद्र्रप्र्रयाग मेें 906, टिहरी में 1925 तथा उत्तरकाशी मंे 954 केस शामिल हैै। अधीनस्थ न्यायालयों मेें कुुल 34038 दीवानी केस लंबित है जिसमेें सर्वाधिक 12219 देहरादूून, 10427 हरिद्वार तथा 5777 उधमसिंह नगर जिलेे की अदालतों मेें लंबित है जबकि अल्मोड़ा में 356, बागेश्वर में 120, चलोेली मेें 271, चम्पावत मेें 189, नैैनीताल मेें 2313, पौड़ी में 1013, पिथौरागढ़ में 467, रूद्र्रप्र्रयाग में 119, टिहरी में 298 तथा उत्तरकाशी जिले की अदालतोें में 489 दीवानी मामलेे लंबित हैै।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News