(ब्यूरो,न्यूज1हिंदुस्तान)
रामपुर।सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने जिला प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप कहा गठबंध का करीब 2 लाख वोट ज़िला प्रशासन ने नही पड़ने दिए मुस्लिम इलाको की evm मशीन खराब कर दी गई। मुस्लिम परिवार के लोगो की पिटाई की गई और उन पर जुल्म किया गया।
वहीँ भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने आज़म खान के इस बयान पर प्रेस वार्ता कर करार जवाब दिया कहा आज़म खान बौखला गए है यह इनको मालूम है कि यह हार रहे है कियु कि फ़र्ज़ी वोट डलवा कर जितने की आदत है।
इस बार प्रशासन ने फ़र्ज़ी वोटिंग नही होने दी इस लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे है गुंडा गर्दी होती थी वो नही हुई में प्रशासन का शुक्रिया अदा करती हु।
0 comments:
Post a Comment