Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 10 April 2019

भयमुक्त मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने फोर्स की ब्रीफिंग,सुबह 7 बजे से गोगा मतदान

(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)

हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार  दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी ने पैरामिलिट्री फोर्स, सेक्टर पुलिस आफिसर, सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की विस्तार से ब्रीफिंग की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर पुलिस आफिसर एवं सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट एक दूसरे से सम्पर्क बनाकर रखें, किसी प्रकार का कम्यूनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। उन्होंने समस्त पुलिस बल को मतदान केन्द्र एवं उसके आस-पास होने वाली किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों, मतदाताओं को यदि कोई प्रलोभन या डराने - धमकाने को कोशिश करता है, इस प्रकार की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान संबंधी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्णं कर ली गयी हैं। एचआरडीसी से पोलिंग पार्टियां को ईवीएम वितरण कर उनके रूट अनुसार रवाना किया जा रहा है, शाम को पोलिग पार्टियों का उनके मतदान केन्द्र में पहुंच जाने का वैरीफिकेशन किया जाएगा। 1675 मतदान केन्द्रों के लिए 15000 से अधिक अधिकारियों/कार्मिकों को शांतिपूर्णं एवं सुरक्षित मतदान के लिए तैनात किया गया है। 11 अप्रैल को प्रातः 07ः00 बजे से मतदान प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील की कि मतदान अवश्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्याें में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस प्रशासन तथा समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को अपनी जिम्मेदारी पूर्णं रूप से निष्पक्षता से निर्वहन करने के निर्देश भी दिए।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News