(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
हरिद्वार। 5 साल पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा और मोदी का जमकर गुणगान करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव इस बार चुनाव में हर बात संभल संभल कर बोल रहे हैं न तो अब वे मोदी का नाम लेते हैं और ना ही भाजपा का। लोकतंत्र के महापर्व से पूर्व योगगुरु बाबा रामदेव ने देश की जनता से 11 अप्रैल
को बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की।
योगगुरू बाबा रामदेव ने अपील की है कि उस व्यक्ति को वोट करें... जिसके हाथों में देश सुरक्षित हो... उन्होने कहा कि केवल भारत माता की जय बोलने से काम नहीं चलेगा बल्कि हर किसी को उसका हक दिलाने वाले की नीयत रखने वाले को वोट दें।
0 comments:
Post a Comment