पब्लिक स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए जिलाधिकारी- सुनील सेठी
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रेस क्लब हरिद्वार पर प्रेस वार्ता करते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी से शासन आदेशो का पालन करवाते हुए पब्लिक स्कूलों की मनमानी फीसें, रिएडमिशन फीसें, प्राइवेट महंगे दामो की स्कूलों में बिक्री ,एनुवल चार्जेस,एव अन्य बड़े हुए सभी मनमाने चार्जेस जिससे अभिवावको का शोषण हो रहा है। उस पर अतिशीघ्र रोक लगाई जाए ।क्योंकि गत वर्ष एन सी आर टी आई ई की पुस्तकों को लगवाने और साथ ही रिएडमिशन फीस न लेने पर शिक्षा मंत्री द्वारा आदेश और 27 अप्रैल 2017 को मुख्य सचिव द्वारा शासन आदेश दिए हुए है। लेकिन उनका पालन शिक्षा अधिकारी नही करवा पाए ,जिससे हर वर्ष शिक्षा के मंदिर का व्यवसायीकरण करने वाले अभिवावकों का शोषण कर अपनी मनमानी कर रहे है। इसलिए इन पर तत्काल रोक लगानी जरूरी है, साथ ही जल्द ही उन सभी पब्लिक स्कूलों की सूची के साथ जो अपनी मनमानी कर अभिवावकों का शोषण कर रहे है।उन्होंने कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी से एक प्रतिनिधिमण्डल मिलकर उनकी मान्यता समाप्त करवाने की मांग करेगा और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव , शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेगा ।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से ज्वालापुर अध्यक्ष समाजिक कार्यकर्ता विनय श्रोत्रिय,मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, अब्दुल रब, नाथीराम सैनी, नवीन सेंस , अरुंप्रकाश राघव, गोपाल प्रधान, तेजप्रकाश साहू, पंकज ममगाई, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, ऋषभ वशिष्ट, पंकज माटा, एस एन तिवारी, राजेश शर्मा,राहुल चौहान उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment