Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 1 April 2019

हरिद्वार में भी उठाने लगी जोरो जोन की मांग,आखिर किसने उठाई यह मांग /जानने के लिए पढ़े

एक और हुआ रिक्शा बैटरी रिक्शा चालक महासंघ की स्थापना 
हरिद्वार 1 अप्रैल। असंगठित क्षेत्र के बैटरी रिक्शा चालक/ मालिकों ने आए दिन हो रहे बैटरी रिक्शा चालकों के शोषण उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उत्तराखंड बैटरी रिक्शा चालक मालिक संघ का किया गठन चंडी घाट स्थित कार्यालय पर बैठक कर सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल को चुना गया महामंत्री अंकित कुमार भाई कोषाध्यक्ष राजकुमार कश्यप संयोजक भूपेंद्र राजपूत  शहीत 21 सदस्य कार्यकारिणी के  निर्विरोध चुने गए उत्तराखंड बैटरी रिक्शा चालक मालिक संघ का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के  बैटरी रिक्शा चालकों को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों के तहत सर रोजगार सुनिश्चित करना व्हाय संघर्ष करना रहेगा सभी बैटरी रिक्शा चालकों  मालिकों ने अपने संघ का संरक्षक संजय चोपड़ा को नियुक्त किया इस अवसर पर बैटरी रिक्शा चालक मालिक  संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में ढाई से तीन हजार बैटरी रिक्शा चालक है जिन्हें सरकार के संरक्षण में आरटीओ द्वारा पंजीकरण  करके अधिकारिक रूप से नंबर दिए जाते हैं उसके बावजूद भी आए दिन बैटरी रिक्शा चालकों का शोषण में उत्पीड़न किया जाना आम बात है उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की बैटरी रिक्शा चालकों की बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके रूट निर्धारित किए जाएं  और मठ मंदिरों रेलवे स्टेशन बस अड्डा इत्यादि क्षेत्रों में खड़े होने की अनुमति दी जानी चाहिए  ताकि यातायात बाधित ना हो और निर्विघ्न रुप से सभी रिक्शा चालक अपना स्वतंत्र रोजगार कर सकें
इस अवसर पर बैटरी रिक्शा चालक मालिक संघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन से मांग की मंसूरी नैनीताल की तर्ज पर जीरो जोन क्षेत्र में दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक तथा रात्रि में 9:00 बजे से 6:00 बजे तक आधिकारिक रूप से बैटरी रिक्शा चालकों को छूट दी जानी चाहिए|  ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो और बैटरी रिक्शा चालकों का रोजगार भी सरकार के संरक्षण में चल सके|  उन्होंने कहा राज्य परिवहन नीति के तहत रूट के आधार पर मूल्य निर्धारित किए जाएं और रेलवे स्टेशन से हर की पौड़ी तक प्रीपेड सिस्टम लागू किया जाए उन्होंने कहा शीघ्र ही संगठन का विस्तारीकरण कर नगर निगम और जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से प्रस्ताव दिए जाएंगे | 
इस अवसर पर बैटरी रिक्शा चालक मालक संघ के सदस्य के रूप में दीपक कुमार, देव लाल छाबड़ा, अजीत, रितेश कुमार, राजेंद्र पासवान, रोशन लाल मिश्रा, दशरथ ओझा, सोनू पंडित, अजीत रावत, किरण कुमार, कन्हैयालाल डबराल संजय कुकरेती, बालकिशन, गणेश सैनी, संदीप यादव, अंकित कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News