(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
उत्तरकाशी। जोशियाड़ा-बैराज के समीप साइट पर जा रहे जल विद्युत निगम के अवर अभियंता की बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी। घायल अवर अभियंता की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जल विद्युत निगम जोशियाड़ा बैराज के ईई शिवदास ने बताया कि बैराज के निकट जल विद्युत निगम का कार्य चल रहा है। इस कार्य को देखने के लिए जोशीयाड़ा से गत रात करीब 12.45 बजे अवर अभियंता सुमित कुमार (30) पुत्र रमेश कुमार बाइक से बैराज की तरफ चल दिए। जोशियाड़ा बैराज के गेट से 50 मीटर की दूरी पहले सुमित की बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी। इस दौरान बैराज गेट पर तैनात गार्ड मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वह मूल रूप से ग्राम आकोधाखुर्द, मुकरमपुर लक्सर जिला हरिद्वार के रहने वाले थे।
0 comments:
Post a Comment