Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 5 April 2019

लोक सभा सांसदों की 30 प्रतिशत सांसद निधि खर्च होेनेे कोे शेेष,आखिर कौन -कौन है ,जाने ?

-4112 करोेड़ की सांसद निधि 31 मार्च 2019 तक खर्च नहीं हो सकी
-पीएम मोदी की 36 प्रतिशत, राहुुल गांधी की सांसद निधि 32 प्रतिशत खर्च होेनेे को शेष
-सांसद निधि खर्च होेने मेें नागालैैंड प्रथम, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ चैैथेे, उ0प्र0 11वें तथा उत्तराखंड 25 वेें स्थान पर

देहरादून। 16वीं लोकसभा केे सांसदों का कार्यकाल समाप्त होेनेे को है लेेकिन 31 मार्च 2019 तक उनकी लगभग एक तिहाई सांसद निधि खर्च नहीं होे सकी। इतना ही नहीं 18 प्र्रतिशत सांसद निधि भारत सरकार सेे सांसदोें के खर्च सम्बन्धी प्रमाण, आॅडिट रिपोेर्ट आदि न प्र्राप्त होेनेे के कारण जारी नही हुुई हैै। यह खुुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत संख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना सेे हुुआ।
काशीपुुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन नेे सांसद निधि जारी करनेे वाले नोडल मंत्रालय संख्यिकी औैर कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय सेे वर्तमान सांसद कोे सांसद निधि जारी करनेे व खर्च करनेे की सूचना मांगी। इसके उत्तर मेें उपसचिव एवं केेन्द्र्रीय लोक सूचना अधिकारी राज क्रिशन भोेरिया नेे अपनेे पत्रांक 11011 दिनांक 20-02-2019 सेे वांछित सूूचनाओं कोे एम्पीलेेडस वेेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का विवरण उपलब्ध कराया हैै। इस लिंक सेे अप्रैल 2019 केे प्र्रारम्भ में सूूचना डाउनलोेड करनेे पर 30 प्रतिशत सांसद निधि खर्च न हो पानेे का खुुलासा हुुआ है। 
 नदीम कोे उपलब्ध विवरण के अनुुसार प्र्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोेदी की वाराणसी सांसद केे रूप में 25 करोेड़ की सांसद निधि मेें सेे 17.5 करोेड़ की सांसद निधि जारी हुुई है। वर्ष 2017-18 की दूसरी किस्त आॅडिट रिपोेर्ट गलत प्राप्त होेनेे के कारण नहीं जारी हुुई उसमेें सेे भी 1.48 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हो सकी है। कुुल जारी नहीं हुुई सांसद निधि को जोड़कर 36 प्र्रतिशत कुल 8.98 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हुुई है। कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुुल गांधी की भी अमेेठी सांसद के रूप में उन्हें उपलब्ध 25 करोड़ की सांसद निधि में से 17.5 करोेड़ की सांसद निधि जारी हुुई हैै जिसमेें सेे 0.45 करोेड़ की सांसद निधि खर्च नहीं होे सकी। जारी हुुई सांसद निधि को जोेड़कर 32 प्र्रतिशत कुल 7.95 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हुुई हैै। उन्हें 2017-18 की दूसरी किस्त न जारी होेनेे के कारण आॅडिट रिपोेर्ट व एम.पी.आर. प्रमाण प्राप्त न होेना लिखा हैै।
उत्तराखंड केे सांसदों की कुल 125 करोेड़ की सांसद निधि मेें 45 करोेड़ सांसद निधि जारी नहीं हुुई हैै तथा 14.94 करोड़ की खर्च नहीं हुुई हैै।  गढ़वाल सांसद भुुवन चन्द्र्र खंडूरी की 72 प्रतिशत, हरिद्वार सांसद रमेश पोेखरियाल निशंक की 32 प्र्रतिशत, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की 67 प्र्रतिशत, नैनीताल सांसद भगत सिंह   कोश्यारी की 27 प्रतिशत तथा टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी की 43 प्र्रतिशत सांसद निधि खर्च नहीं हो सकी।
श्री नदीम कोे उपलब्ध सूचना केे विश्लेेषण सेे स्पष्ट हैै कि देेश भर मेें केेवल 3 सांसद ऐेसेे है जिनकी शत प्र्रतिशत सांसद निधि खर्च हुई हैै जिसमें नागालैैंड के नायफियोे रिओे, हिमाचल प्रदेेश सेे मण्डी सांसद राम स्वरूप शर्मा तमिलनाडू सेे चेेन्नई वेेस्ट सांसद टी.जी. वेेंकटेश बाबू शामिल हैै। 
देश मेें 11 लोेकसभा सांसद ऐसेे भी हैै जिनकी सांसद निधि का अभी तक के कार्यकाल में एक प्र्रतिशत धन भी खर्च नहीं हो सका है तथा 100 प्र्रतिशत खर्च होेनेे कोे शेेष है। इसमेें पंजाब से गुुरदासपुुर सांसद सुुनील कुमार जाखड़, राजस्थान सेे अलवर सांसद करन सिंह यादव तथा चन्द्र नाथ, उ0प्र्र0 सेे कैैराना सांसद बेगम तबस्सुुम हसन, तेलंगाना सेे वांरगल सांसद श्री हरि कादियान, महाराष्ट्र सेे भंडारा गोेण्डिया सांसद नाना भाऊ, कर्नाटक सेे बेेल्लारी सांसद वेकटरापुुरा तथा शिमोेगा से बी.वाई राघवेेन्द्र बिहार सेे अररिया सांसद सरफराज आलम, आसाम सेे लखीमपुुर सांसद सरबंदा सोनावाल पश्चिमी बंगाल सेे बंगांव सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर शामिल हैै।
नदीम  को उपलब्ध सूूचना केे अनुुसार राज्यवार सबसेे कम सांसद निधि शेेष रहने तथा सर्वाधिक खर्च वालेे राज्यों मेें प्रथम नागालैैंड की केेवल 10 प्र्रतिशत सांसद निधि खर्च होेनेे को शेष हैै इसकेे बाद दूसरेे स्थान पर मणिपुुर की 12 प्र्रतिशत, तीसरेे स्थान पर अरूणाचल प्र्रदेेश, मिजोेरम की 14-14 प्र्रतिशत, चैथेे स्थान पर अण्डमान निकोेबार, चण्डीगढ़, हिमाचल प्र्रदेश की 15-15 प्र्रतिशत, पांचवेें स्थान पर छत्तीसगढ़ की 18 प्र्रतिशत, छठे स्थान पर मध्यप्र्रदेेश की 20 प्र्रतिशत, सातवें स्थान पर गुजरात की 21 प्र्रतिशत, आठवेें स्थान पर मेेघालय की 22 प्र्रतिशत, नवें स्थान पर हरियाणा, तमिलनाडु की 23-23 प्र्रतिशत, दसवें स्थान पर पंजाब की 24 प्र्रतिशत, ग्यारहवेें स्थान पर उ0प्र्र0 के सांसदों की 25 प्र्रतिशत, बारहवंे स्थान पर बिहार, सिक्किम के सांसदों की 28-28 प्र्रतिशत, तेेरहवें स्थान पर पश्चिमी बंगाल के सांसदों की 30 प्र्रतिशत, चैैदहवें स्थान पर असाम के सांसदों की 32 प्र्रतिशत, पन्द्र्रहवें स्थान पर उड़ीसा की 33 प्र्रतिशत, सोेलहवेें स्थान पर कर्नाटक की 34 प्र्रतिशत, सत्रहवें स्थान पर दमन एवं दीव झारखंड, केरल, त्रिपुुरा केे सांसदों की 35-35 प्र्रतिशत, अठारहवें स्थान पर राजस्थान की 36, उन्नीसवेें स्थान पर दादर एवं नागर हवेेली, लक्षद्वीप केे सांसदों की 38-38 प्र्रतिशत, बीसवें स्थान पर आंध्र्र प्रदेश के सांसदों की 39 प्र्रतिशत, इक्कीसवें स्थान पर महाराष्ट्र व पाण्डिचेेरी की 40-40 प्रतिशत, बाइसवें स्थान पर जम्मूू कश्मीर की 42, तेेइसवें स्थान पर तेेलंगाना 43, चैैबीसवें स्थान पर दिल्ली 47, पच्चीसवें स्थान पर उत्तराखंड के सांसदोें की 48 प्र्रतिशत, छब्बीसवेें स्थान पर गोेवा केे सांसदों की 51 प्र्रतिशत सांसद निधि अप्रैल 2019 के प्र्रारम्भ में खर्च होेनेे कोे शेष हैै।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News