Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 15 April 2019

भाजपा विधायकों चैंपियन व देशराज का मामला पंहुचा केंद्रीय नेतृत्व तक ,दोनों को मिला नोटिस ,जाने पूरा मामला

भाजपा ने अपने दो विधायकों चैंपियन व देशराज को भेजा अनुशासनहीनता का नोटिस 
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देहरादून। हरिद्वार जिले के अंतर्गत खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग के चलते भाजपा की हो रही छीछालेदर को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों विधायकों को सोमवार को नोटिस भेज दिए। इनमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया में अब तक आए दोनों विधायकों के बयानों का संज्ञान लेते हुए इन पर बिंदुवार सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। सूत्रों के मुताबिक नोटिस में यह भी साफ किया गया है कि संतोषजनक जवाब न आने की दशा में मामला अनुशासन समिति को रेफर किया जाएगा और फिर समिति की अनुशंसा पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
भाजपा विधायक चैंपियन और कर्णवाल के मध्य चल रही जुबानी जंग के मर्यादा की सीमाएं लांघने के साथ ही महापुरुषों व सरकार को लेकर हो रही टिप्पणी ने भाजपा को असहज स्थिति में ला दिया है। हालांकि, पार्टी की ओर से दोनों विधायकों को वाणी पर संयम रखने की नसीहत दी गई लेकिन इसके बावजूद इसका कोई असर नहीं पड़ा। उनके नित नए विवादित बयान मीडिया में आने से इसकी तस्दीक होती है। ऐसे में पार्टी नेतृत्व तो असहज हुआ ही है, विपक्ष को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है। सूरतेहाल, अनुशासनहीनता के इस मामले में पार्टी इस बार कड़ा रुख अपनाने के मूड में है।
केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष यह मसला रखने के बाद प्रांतीय नेतृत्व ने रविवार को दोनों विधायकों को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्णय लिया। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी के प्रांतीय महामंत्रियों नरेश बंसल व खजानदास से विचार विमर्श किया। इसमें विधायकों को भेजे जाने वाले नोटिस का मजमून तैयार किया गया और फिर दोपहर बाद इन्हें भेज दिया गया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने विधायकों को नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दोनों विधायकों के मध्य जिस प्रकार से खुला विवाद चल रहा है और मीडिया में जो कुछ आ रहा है, उसे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गंभीरता से लिया है। भट्ट ने साफ किया कि पार्टी अनुशासन के बूते ही आज विश्व में नंबर एक पार्टी बनी है। किसी को भी अनुशासन तोड़ने की इजाजत नहीं है। उधर, विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन मंगलवार को देहरादून में मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखेंगे। भाजपा विधायक चैंपियन पूर्व में भी अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं। भाजपा नेतृत्व ने पूर्व में उन्हें दो बार नोटिस भेजे थे, लेकिन तब उनके द्वारा खेद प्रकट कर दिए जाने के बाद मसला शांत हो गया था। अब उन्हें तीसरी बार नोटिस भेजा गया है। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि अभी नोटिस नहीं मिला है, लेकिन सुनने में जरूर आया है कि पार्टी ने नोटिस भेजा है। मुक्त अंदाज में मैं नोटिस का स्वागत करता हूं। मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मेरे लिए पार्टी माता की तरह है और मैं पुत्र की तरह सही तरह से जवाब दूंगा। वहीं, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि जानकारी मिली है कि नोटिस जारी हुआ है, मगर अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इसके मिलते ही जवाब दिया जाएगा। हालांकि, इस बीच मैंने सोमवार को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके समक्ष अपना पक्ष भी रखा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News