Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 3 April 2019

निशंक के खिलाफ याचिका दायर करने वाले के खिलाफ निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्यवाही की आखिर किसने की मांग,जानने के लिए पढ़े

निशंक के खिलाफ याचिका दायर करने वाले के खिलाफ निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्यवाही करने की उठी मांग
(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
हरिद्वार । लोकसभा चुनाव 2019 में हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका को नैनीताल उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने से उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में पुरानी सब्जी मंडी कंधारी धर्मशाला स्थित मुख्य कार्यालय पर बैठक कर संयुक्त रूप से केंद्रीय निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग से डॉ. निशंक के खिलाफ झूठी याचिका दायर करने वाले देहरादून निवासी निर्दलीय प्रत्यासी मनीष वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की ।सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य निर्वाचन आयोग से यह भी मांग की ,कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मनीष वर्मा द्वारा मानसिक रूप से विचलित किया गया और भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ मनगढ़ंत कहानी रचकर उत्तराखंड की जनता के साथ साथ उच्च न्यायालय को भी गुमराह करने की कोशिश की गई है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ  कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सबक सिखाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के राजनीतिक जीवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री हरिद्वार के सांसद सहित यूपी में मंत्री पद पर रहते हुए यूपी और उत्तराखंड में कई चुनाव लड़ चुके हैं ।ऐसे में हरिद्वार से भाजपा के प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की छवि को धूमिल करने के प्रयास करने वाले  व्यक्ति मनीष वर्मा के खिलाफ निर्वाचन आयोग को पूरे मामले का संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई जनहित में की जानी चाहिए। उन्होंने कहा उच्च न्यायालय द्वारा मनीष वर्मा की याचिका को खारिज कर मनीष वर्मा जैसे ब्लैकमेलर को कोर्ट ने सबक सिखाया है। अब कानूनी रूप से राज्य निर्वाचन आयोग को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मनीष वर्मा के खिलाफ ऊंचे स्तर की जांच बिठा कर सारे प्रकरण की सच्चाई जनता के सामने जगजाहिर होनी चाहिए। चोपड़ा ने यह भी कहा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मनीष वर्मा द्वारा भ्रमित किया गया है ।यह न्याय संगत रूप से साबित होता है कि मनीष वर्मा जैसे लोग राजनीतिक सेवाएं दे रहे राजनेताओं के खिलाफ इस प्रकार के षड्यंत्र आगे ना कर सके। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाना उचित होगा ।
बैठक में मनीष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सन् 1988 से छात्र राजनीति से उत्तराखंड के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और डॉक्टर निशंक की शिक्षा हरिद्वार निर्धन निकेतन से अर्जित की है, जो लोग डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को भारी व्यक्ति बता रहे हैं वह लोग खुद अपने गिरेबान में झांके हमेशा पहाड़ के विकास में रोड़ा बनते रहे है और ऐसे ही लोग निश्चित रूप से मनीष वर्मा जैसे लोगों को संरक्षण देकर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का चुनाव खराब करने की नीति से जिन लोगों ने कार्य किया है। उनके खिलाफ कानून को अपना काम करना चाहिए ।
हरिद्वार से भाजपा के लोकसभा के प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ याचिका दायर करने वाले मनीष वर्मा के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग करने वालो में व्यापारी नेता राजेश खुराना, श्रमिक कल्याण परिषद के महामंत्री कुंवर सिंह मण्डवल, राधेश्याम रतूड़ी, राजकुमार  अस्वल, संजय बंसल, अरुण अग्रवाल, भूपेंदर, शिक्षाविद राजेश कुमार दुआ, हंसराज अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, श्याम कुमार आदि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News