बड़ी ख़बर
(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
देहरादून |उत्तराखंड में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह
मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें
युवा,बुजुर्ग, दिव्याग़,भी कर रहे हैं बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी
भागीदारी
सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई थी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया
9:00 बजे तक हो चुका है पूरे राज्य में 13.34 प्रतिशत मतदान
अल्मोड़ा में
भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुगालखोला बूथ में जाकर डाला वोट।
जबकि देहरादून में राजयपाल बेबीरानी मौर्या ने किया मतदान ,शहीद मेख बहादुर गुरुंग कन्या इंटर कालेज किया मतदान |
-------------------------------------------------------------
हरिद्वार बिग ब्रेक:
भाजपा नेताओं की बढ़ी मुश्किल। जिलाधिकारी दिए भाजपा के चार नेताओ पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश।
आदर्श आचार संहिता की उड़ाई थी चारों ने धज्जियां।
सोशल मीडिया पर ईवीएम वीवीपैट की डाली थी वोट दी हुई फोटो।
जिला महामंत्री विकास तिवारी, रवि जैसल, कुंज भसीन और एक अन्य के खिलाफ मुकदमे के आदेश।
हरिद्वार में सुबह 9 बजे तक कुल 9 . 05 % बोटिंग हुई |
जिलाधिकारी दीपक रावत ,एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग |
जिला महामंत्री विकास तिवारी, रवि जैसल, कुंज भसीन और एक अन्य के खिलाफ मुकदमे के आदेश।
हरिद्वार में सुबह 9 बजे तक कुल 9 . 05 % बोटिंग हुई |
जिलाधिकारी दीपक रावत ,एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग |
0 comments:
Post a Comment