(व्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार 15 अप्रैल उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन की एक आपात बैठक ललितारो पुल स्थित कार्यालय पर बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने की, संचालन महामंत्री सुमित श्री कुंज ने किया। टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन की बैठक के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की परिवहन विभाग द्वारा पैनिक बटन सिस्टम को उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2019 में पूर्ण रूप से उत्तराखंड के सभी मैक्सी- टैक्सी परिवहन को सरकार की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराए जाएं ।बैठक के माध्यम से यह भी मांग की गई कि चार धाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए तीर्थयात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए टूर एंड ट्रैवल व्यवसाय आरटीओ, पर्यटन विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि विभागों को जोड़कर चार धाम यात्रा विकास समिति का गठन किया जाए।
इस अवसर पर टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा पैनिक बटन सिस्टम अमेरिकन टेक्नोलॉजी है। जिसे देश के किसी भी राज्य ने नहीं अपनाया है ,और उत्तराखंड राज्य में जबरन परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्यवसाय पर इसको लागू करना न्याय संगत नहीं है ।उन्होंने कहा पैनिक बटन सिस्टम यदि उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा अनिवार्य किया जाता है तो चार धाम यात्रा 2019 में सभी मोटर व्यवसायों पर परिवहन विभाग द्वारा निशुल्क रूप से बिना शर्तो पर लागू करने पर विचार जनहित में किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा यदि परिवहन विभाग द्वारा किसी भी मोटर व्यवसाय का पैनिक बटन सिस्टम के नाम पर उत्पीड़न व शोषण किया जाता है तो सभी मैक्सी टैक्सी के वाहन चालक सरकार की और से जारी की गए तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध करेंगे।
इस अवसर पर महामंत्री सुमित श्री कुंज, उपाध्यक्ष अरविंद खनोजिया, बंटी भाटिया, अरोड़ा विजय शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा 18 अप्रैल को टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन से जुड़े सभी व्यापारी पैनिक बटन सिस्टम ई-गवर्नेंस और लोकसभा चुनाव 2019 में आरटीओ द्वारा जबरन मैक्सी-टैक्सी गाड़ियों का अधिग्रहण के विरोध में एक आम सभा बुलाकर सभी को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा राज्य का परिवहन विभाग चार धाम यात्रा के दौरान अन्य राज्यों से आ रही अवैध प्राइवेट मैक्सी-टैक्सी गाड़ियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहा है और अभी चार धाम यात्रा प्रारंभी नहीं हुई है ।टैक्सी-मैक्सी पर अमेरिकन विदेशी टेक्नोलॉजी के नाम पर 15-15 हजार अवैध वसूली की योजना का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
बैठक में विजय शुक्ला, हरीश भाटिया, गोपाल छिब्बर इक़बाल सरदार, रमेश कुमार, निर्मल सिंह, चंद्र कांत, राजेन्द्र कुमार आदि प्रमुख रूप से सम्मलित हुए।
0 comments:
Post a Comment