Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 20 April 2019

शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नियमों की धज्जियां उड़ाकर चल रहा समायोजन का खेल,आखिर कहा,जाने

(व्यूरो,न्यूज़1हिंदुस्तान)
अल्मोड़ा। शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नियमों की धज्जियां उड़ाकर समायोजन का खेल चल रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई शिक्षक व शिक्षिकाओं का समायोजन किया है। जिसके चलते कम शिक्षकों वाले विद्यालयों के अभिभावकों में आक्रोश पनप रहा है।
शिक्षा सत्र को शुरू हुए अभी महज एक पखवाड़ा बीता है वहीं ओहदे वाले शिक्षक शिक्षिकाएं अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने चहेते विद्यालयों में स्थानान्तरण के नाम पर समायोजन व कार्य व्यवस्था का खेल खूब चल रहा है। विकास खंड हवालबाग में दो, ताड़ीखेत, सल्ट व लमगड़ा में एक-एक शिक्षकों का समायोजन किया गया है। इन समायोजनों को लेकर अभिभावकों में विरोध के स्वर उठने लग गए है। विकासखंड लमगड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहना की प्रधानाध्यापिका को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जैंती में वार्डन के पद पर कार्य व्यवस्था के रूप में भेजा गया है। जबकि अन्य विकास खंडों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों द्वारा उनके मन पसंद विद्यालयों में समायोजित किया गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुराड़ी की अध्यापिका को प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में समायोजन किया गया है। अभिभावकों का कहना है कि यह सब खेल लोक सभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों द्वारा खेला गया है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि अगर समय रहते शिक्षा विभाग के अधिकारी समायोजित शिक्षकों को अपने मूल तैनाती विद्यालय में नहीं भेजे गए तो वह जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा कार्यालय में धरना देने को बाध्य होंगे। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में चुराड़ी के ग्राम प्रधान बचुली देवी के अलावा ममता बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट, गीता बिष्ट, हेमा बिष्ट, आशा बिष्ट, प्रेमा बिष्ट, संगीता बिष्ट, दीपा बिष्ट आदि शामिल हैं।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News