मोदी मंत्रीमण्डल-2 में कई चेहरे आये उभर कर
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
मोदी मंत्रिमंडल-2 में 25 कैबिनेट और 9 राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) व् राज्य मंत्री 24 के रूप ,शपथ ली है |जिसमे 6 महिलाओ सहित उत्तराखंड के पूर्ब मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कैबिनेट के 13 मंत्री के रूप में शपथ ली | इससे यह सावित होता है कि निशंक मोदी सरकार में अपनी एक अलग पावर रखते है | इस प्रकार मोदी मंत्रिमण्डल में कुल 58 मंत्रियो ने शपथ ली | वही अमित शाह पहली बार चुनाव लाडे और मंत्री बने | व्ही सुषमा स्वराज इस बार चुनाव नहीं लड़ी और ना ही मंत्रिमंडल में शामिल हुई |वही 35 पिछले मंत्रियो को अभी तक मंत्री मण्डल में जगह नहीं मिली है |जबकि सहयोगी दाल जेडीयू ने अंतिम समय में मंत्री मंडल में शामिल ना होने की बात कही | मन जा रहा है कि मंत्री मण्डल में जेडीयू को सिर्फ एक पद दी जारही थी ,जिससे निति कुमार नाराज़ बताये जाते है | पर नितीश कुमार ने कहा की उनकी पार्टी सहयोगी दल के रूप में बने रहेंगे |
नरेंद्र मोदी सरकार सहित सभी मंत्रिमंडल सदस्यों को News 1 Hindustan टीम की तरफ से शुभकामनाये
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
मोदी मंत्रिमंडल-2 में 25 कैबिनेट और 9 राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) व् राज्य मंत्री 24 के रूप ,शपथ ली है |जिसमे 6 महिलाओ सहित उत्तराखंड के पूर्ब मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कैबिनेट के 13 मंत्री के रूप में शपथ ली | इससे यह सावित होता है कि निशंक मोदी सरकार में अपनी एक अलग पावर रखते है | इस प्रकार मोदी मंत्रिमण्डल में कुल 58 मंत्रियो ने शपथ ली | वही अमित शाह पहली बार चुनाव लाडे और मंत्री बने | व्ही सुषमा स्वराज इस बार चुनाव नहीं लड़ी और ना ही मंत्रिमंडल में शामिल हुई |वही 35 पिछले मंत्रियो को अभी तक मंत्री मण्डल में जगह नहीं मिली है |जबकि सहयोगी दाल जेडीयू ने अंतिम समय में मंत्री मंडल में शामिल ना होने की बात कही | मन जा रहा है कि मंत्री मण्डल में जेडीयू को सिर्फ एक पद दी जारही थी ,जिससे निति कुमार नाराज़ बताये जाते है | पर नितीश कुमार ने कहा की उनकी पार्टी सहयोगी दल के रूप में बने रहेंगे |
नरेंद्र मोदी सरकार सहित सभी मंत्रिमंडल सदस्यों को News 1 Hindustan टीम की तरफ से शुभकामनाये
--------------------------
कैबिनेट मंत्री
-------------------------
1 -नरेंद्र मोदी
2 ,राजनाथ सिंह
3 ,अमित शाह
4 ,नितिन गडकरी
5 ,डी बी सदानंद गौड़ा
6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण
7 ,राम विलास पासवान
8 ,नरेंद्र सिंह तोमर
9 ,रवि शंकर प्रशाद
10 ,हरसिमरत कौर बादल
11 ,थावर सिंह गहलोत
12 ,एस जयशंकर
13 ,रमेश पोखरियाल निशंक
14 ,अर्जुन मुण्डा
15 ,स्मृति ईरानी
16 ,डॉ हर्ष वर्धन
17,प्रकाश जावड़ेकर
18 ,पियूष गोयल
19 ,धर्मेंद्र प्रधान
20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी
21 ,प्रह्लाद जोशी
22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय
23 ,डॉ अरविन्द सावंत
24 ,गिरिराज सिंह
25,गजेंद्र सिंह शेखावत
25,गजेंद्र सिंह शेखावत
------------------------------ ----------------------
राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार )
------------------------------ --------------------
1 ,संतोष गंगवार
2 ,राव इंद्रजीत सिंह
3 ,श्री पद इस्वर नाइक
4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह
5 ,किरण रिजजू
6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल
7 ,राज कुमार सिंह
8 ,हरदीप सिंह पूरी
9 ,मनसुख मंडविया
------------------------------ --------------
राज्य मंत्री
------------------------------ --------------
1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते
2 ,अश्वनी कुमार चौबे
3 ,अर्जुन राम मेघवाल
4 ,ज0 वी के सिंह
5 ,कृष्ण पल गुज्जर
6 ,राव साहब दानवे
7 ,जी कृष्ण रेड्डी
8 ,पुरुषोत्तम रुपाला
9 ,राम दास अठावले
10 ,साध्वी निरंजन ज्योति
11 ,बाबुल सुप्रियो
12 ,संजीव कुमार वालियान
13 ,धोत्रे संजय राव्
14 ,अनुराग सिंह ठाकुर
15 ,सुरेश अगड़ी
16 ,नित्य नन्द राय
17 ,रतन लाल कटारिया
18 ,वी मुरलीधरन
19 ,रेणुका सिंह
20 ,सोम प्रकाश
21 ,रामेश्वर तेली
22 ,प्रताप चंद्र सारंगी
23 ,कैलाश चौधरी
24 ,श्री मति देवश्री चौधरी
0 comments:
Post a Comment