(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार।चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।उसी के तहत भूपतवाला में ऋषिकेष से हरिद्वार आ रही बस को सीज किया है,जिसका ड्राइवर नशे में धुत था ।जबकि 3 जुगाड़ वाहन सहित एक इनोवा को भी सीज किया है।
सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेंद्र कुमार के अनुसार बस संख्या up 22AT-0526 जो कि ऋषिकेश से हरिद्वार आ रही थी ,बस को रोकने पर ड्राइवर द्वारा बस को भगाने का प्रयास किया गया।जब बस को रोककर ड्राइवर को एल्कोमीटर से चेक किया गया ,तो ड्राइवर नशे की हालात में पाया गया।जिसका चालान कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया एवं बस को रोडिबेलवाला में सीज कर दिया गया।ड्राइवर के लाइसेंस को निलंबन के लिए भेज दिया गया है। वही जगजीतपुर चौकी के पास चलाये गए अभियान के दौरान तीन जुगाड़ वाहन और एक इनोवा गाड़ी भी सीज किया जो कि प्राइवेट होने के वावजूद चारधाम यात्रा के लिए सवारी ढो रही थी।सुरेंद्र कुमार के अनुसार अभियान लगातार जारी रहेगा।
0 comments:
Post a Comment