5 प्राइवेट इंनोवा सहित किये कुल 18 वाहन सीज़
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।उसी के तहत परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा भूपतवाला छेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेंद्र कुमार के अनुसार अभियान के दौरान 5 इंनोवा वाहन जो निजी वाहन के रूप में पंजीकृत थे और किराये पर चारधाम यात्रा हेतु संचालित पाये गये, को सीज कर दिया गया।इसी प्रकार 5 टैक्सी वाहन जिनके परमिट,फिटनेस आदि भी खत्म थे ,उनको भी रोडिबेलवाला चौकी में सीज़ किया गया।साथ ही विभिन्न अभियोगों में 38 वाहनों के चालान किये गये।जबकि 18 वाहनों को सीज किया गया है |सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेंद्र कुमार के अनुसार चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा |
0 comments:
Post a Comment