(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
हरिद्वार | बीइंग भागीरथ टीम द्वारा पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान परशुराम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रेम नगर आश्रम घाट पर संयोजक शिखर पालीवाल के सहयोग से संकल्प एवं मंत्रोच्चारण द्वारा गँगा जी का दुग्धाभिषेक किया गया तथा 11 मई को होने वाली गँगा यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना की। समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग ने गँगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऋषि भागीरथ के प्रयासों से अवतरित हुई माँ पतित पावनी गँगा की स्वच्छता के लिए हम सब प्रतिज्ञाबद्ध हैं। विशाल ननकानी ने दोहराया कि अगले वर्ष अक्षय तृतीया पर इस यात्रा की शुरुआत हम गँगा संकल्प के साथ गँगा के उद्गम गोमुख से करेंगे। इस अवसर पर सीमा चौहान, आशीष तिवारी, संदीप खन्ना, रूपेश बड़गोती, हन्नी सैनी, विपिन सैनी, मोहित विश्नोई, शिवम अरोड़ा, शिवम चौहान, सुमित कपूर, पंकज गुप्ता, जितेंद्र, घोष, चंद्रशेखर तथा गौरव कौशिक आदि ने गँगाजी का दुग्धाभिषेक किया तथा गँगा माता को निरन्तर स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
हरिद्वार | बीइंग भागीरथ टीम द्वारा पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान परशुराम जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रेम नगर आश्रम घाट पर संयोजक शिखर पालीवाल के सहयोग से संकल्प एवं मंत्रोच्चारण द्वारा गँगा जी का दुग्धाभिषेक किया गया तथा 11 मई को होने वाली गँगा यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना की। समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग ने गँगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऋषि भागीरथ के प्रयासों से अवतरित हुई माँ पतित पावनी गँगा की स्वच्छता के लिए हम सब प्रतिज्ञाबद्ध हैं। विशाल ननकानी ने दोहराया कि अगले वर्ष अक्षय तृतीया पर इस यात्रा की शुरुआत हम गँगा संकल्प के साथ गँगा के उद्गम गोमुख से करेंगे। इस अवसर पर सीमा चौहान, आशीष तिवारी, संदीप खन्ना, रूपेश बड़गोती, हन्नी सैनी, विपिन सैनी, मोहित विश्नोई, शिवम अरोड़ा, शिवम चौहान, सुमित कपूर, पंकज गुप्ता, जितेंद्र, घोष, चंद्रशेखर तथा गौरव कौशिक आदि ने गँगाजी का दुग्धाभिषेक किया तथा गँगा माता को निरन्तर स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
0 comments:
Post a Comment